Kareena Kapoor Birthday: इस किरदार के बाद बदल गयी थी करीना कपूर खान की इमेज, ग्लैमर डॉल से बनीं 'अभिनेत्री'
Kareena Kapoor Birthday करीना कपूर खान को इंडस्ट्री में 20 साल से अधिक हो चुके हैं और उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है। करीना ने अभिषेक बच्चन के साथ रिफ्यूजी से डेब्यू किया था और अब वो नेटफ्लिक्स की फिल्म जाने जां से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। उनके बर्थडे के मौके पर उनकी कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंसेज।

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान का नाम हिंदी सिनेमा के साथ-साथ चलता है। इस परिवार का सिनेमा में जो योगदान है, वो फिल्मों के इतिहास में दर्ज हो चुका है। फिलहाल, रणबीर कपूर और करीना कपूर खान परिवार की इस विरासत को सबसे मजबूत ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं। करीना अपने करियर में कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
21 सितंबर 1980 को मुंबई में जन्मी करीना कपूर 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। करीना फिलहाल अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर भी खबरों में हैं। उनके बर्थडे के मौके पर जाने जां नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिलहाल बेबो की कुछ यादगार भूमिकाओं की बात, जिन्होंने बतौर अभिनेत्री उनकी दावेदारी को मजबूत किया।
चमेली
सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म 2004 में आयी थी। यह पहली फिल्म थी, जिसमें करीना डिग्लैम अवतार में नजर आयी थीं। इस फिल्म में उन्होंने देह व्यापार करने वाली लड़की का रोल निभाया था। फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में स्पेशल अवॉर्ड दिया गया था।
यह भी पढ़ें: OTT Web Series And Movies- करीना की 'जाने जां' तो प्रियंका की 'लव अगेन', इस हफ्ते आ रहा 'किंग ऑफ कोठा' भी
ओमकारा
साल 2006 में रिलीज हुई यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म हिट रही और करीना कपूर के अभिनय को भरपूर तारीफें मिलीं। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस से भी नवाजा गया था। ओमकारा फिल्म में करीना के साथ अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
जब वी मेट
साल 2007 में रिलीज हुई यह एक बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। जब वी मेट फिल्म में करीना ने एक चुलबुली और बिंदास लड़की के किरदार को बहुत ही अच्छे से पर्दे पर निभाया था। शाहिद कपूर के साथ उनकी जोड़ी को भी फिल्म में दर्शको ने खूब पसंद किया था। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
हीरोइन
साल 2012 में रिलीज हुई यह फिल्म ग्लैमर से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ही कहानी को दिखाती है, जिसे दिग्गज निर्देशक मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म में करीना ने ऐसी एक्ट्रेस का रोल निभाया था, जिसका स्टारडम ढलने लगा है और उसे बचाने के लिए वो तमाम हथकंडे अपना रही है। फिल्म में उनके साथ के अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं।
उड़ता पंजाब
यह पंजाब में पॉप और ड्रग्स के प्रभाव को दिखाने वाली फिल्म है। अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था। उड़ता पंजाब में करीना कपूर ने एक डॉक्टर की भूमिका को निभाया है, जो पंजाब से ड्रग्स के जहर को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहती है। फिल्म में करीना के साथ शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट अहम किरदारों में नजर आए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।