Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series And Movies: करीना की 'जाने जां' तो प्रियंका की 'लव अगेन', इस हफ्ते आ रहा 'किंग ऑफ कोठा' भी

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 07:30 PM (IST)

    OTT Web Series And Movies करीना कपूर खान स्टारर जाने जां इस हफ्ते की हाइलाइट है। सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म लव अगेन भी इसी हफ्ते आ रही है। ऐसे में ओटीटी स्पेस में एक बार फिर दोनों एक्ट्रेस का मुकाबला हो रहा है।

    Hero Image
    इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज। फोटो- इस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में इन दिनों शाह रुख खान की फिल्म जवान की धूम मची हुई है। फिल्म हर दिन कमाई के नये रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के 13वें दिन (19 सितम्बर) फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान के साथ कुछ नई फिल्में भी इस शुक्रवार रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी इस फेस्टिव सीजन में मनोरंजन की भरपूर तैयारी कर ली है। इस हफ्ते करीना कपूर खान का ओटीटी डेब्यू होगा तो प्रियंका चोपड़ा की फिल्म भी ओटीटी पर आएगी। चलिए, आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं।

    लव अगेन (Love Again Film)

    तारीख- 20 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    भाषा- अंग्रेजी, हिंदी डब

    यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। जिम स्ट्राउस निर्देशित फिल्म में प्रियंका के साथ सैम ह्यूगन ने लीड रोल निभाये हैं। फिल्म में प्रियंका के पति निक जोनस का भी एक किरदार है। इसकी कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके मंगेतर की मौत हो जाती है और फिर अनजाने में उसके मैसेज एक अनजान शख्स के पास पहुंच जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Kumari Srimathi Release Date- 'कुमारी श्रीमती' बन पुरानी सोच से लड़ती दिखेंगी नित्या मेनन, इस दिन होगी रिलीज

    दिस फूल सीजन 2 (This Fool Web Series)

    तारीख- 20 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    भाषा- अंग्रेजी

    अमेरिकन कॉमेडी सीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है। इसका पहला सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था।

    जाने जां (Film)

    तारीख- 21 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    भाषा- हिंदी

    सुजॉय घोष निर्देशित क्राइम थ्रिलर से करीना कपूर खान डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उननके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    केनगान आशुरा सीजन 3 (Kengan Ashura Series)

    तारीख- 21 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    भाषा- जापानी, अंग्रेजी डब

    जापानी एनिमे सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। यह एक्शन सीरीज है, जिसकी कहानी एक अंडरग्राउंड फाइटर के बारे में है।

    से*स एजुकेशन सीजन 4 (S*x Education Web Series)

    तारीख- 21 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    भाषा- अंग्रेजी, हिंदी डब

    यह एडल्ट सीरीज दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। अब इसका चौथा और आखिरी सीजन आ रहा है। कहानी के केंद्र में एक मां और बेटे हैं। मां, यौन शिक्षा को लेकर काफी खुली है, जबकि किशोरवय बेटा अपने जीवन में आने वाले बदलावों को फेस कर रहा है।

    कैसेंड्रो (Cassandro Film)

    तारीख- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    भाषा- अंग्रेजी

    यह पीरियड बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक गे रेस्लर साउल अरमेन Saúl Armendáriz के बारे में है, जिन्होंने एग्जोटिको बनकर रेस्लिंग में भाग लिया था। इसने उन्हें कैसेंड्रो के नाम से खूब लोकप्रियता दिलवाई

    हाऊ टू डील विद अ हार्ट ब्रेक 

    (How To Deal With A Heart Break Film)

    तारीख- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    भाषा- अंग्रेजी

    किंग ऑफ कोठा (Film)

    तारीख- प्लेटफॉर्म- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    भाषा- तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी

    दुलकर सलमान की यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। इस क्राइम थ्रिलर की कहानी काल्पनिक शहर कोठा में दिखायी गयी है। अभिलाष जोशी ने इसका निर्देशन किया है।

    यह भी पढ़ें: Khufiya Trailer- रिलीज हुआ 'खुफिया' का ट्रेलर, दमदार रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी तब्बू

    लव इज ब्लाइंड सीजन 5 (Love Is Blind Web Series)

    तारीख- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    भाषा- अंग्रेजी

    नो वन विल सेव यू (No One Will Save You Movie)

    तारीख- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    भाषा- अंग्रेजी

    सॉन्ग ऑफ बैंडिट्स (Web Series)

    तारीख- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    भाषा- कोरियन, अंग्रेजी डब

    द कॉन्टिनेंटल- फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक

    (The Continental: From The World Of John Wick Series)

    तारीख- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    भाषा- अंग्रेजी

    द कर्दाशियां सीजन 4 (Web Series)

    तारीख- 23 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    भाषा- अंग्रेजी

    गनपाउडर मिल्कशेक (Gunpowder Milkshake Film)

    तारीख- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले 

    भाषा- अंग्रेजी

    हील्स सीजन 2 (Heels Web Series)

    तारीख- 22 सितम्बर

    प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले

    भाषा- अंग्रेजी