Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Video OTT Fantasy Shows: फैंटेसी कहानियों के हैं फैन तो बिल्कुल मिस मत कीजिए ये पांच वेब सीरीज

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 06:16 PM (IST)

    Amazon Prime Video OTT Fantasy Shows कल्पना की दुनिया में खो जाने में अगर मजा आता है तो फिर फैंटेसी एडवेंचर जॉनर आपको खूब पसंद आता होगा। ओटीटी स्पेस में फैंटेसी एडवेंचर शोज की लम्बी लाइन है। फिलहाल हम आपको प्राइम वीडियो की सीरीज के बारे में बता रहे हैं। इन फैंटेसी सीरीज में कुछ के एक ही सीजन आये हैं कुछ के एक अधिक सीजन आ चुके हैं।

    Hero Image
    फैंटेसी वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद हैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में क्राइम, कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और साइंस फिक्शन... तकरीबन हर जॉनर की फिल्में और सीरीज शामिल हैं। इनके अलावा एक जॉनर और है, जिसकी फिल्में और वेब सीरीज अक्सर दर्शकों का दिल चुराती हैं और किसी दूसरी दुनिया में ले जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है फैंटेसी एडवेंचर जॉनर... इस जॉनर के तहत आने वाली फिल्में और वेब सीरीज अपनी जादुई कहानियों से प्रभावित करती हैं। इनके जरिए दर्शकों को ड्रैगन, सुपरहीरो, रहस्य और यहां तक कि कई तरह के जादुई दुनिया का अनुभव मिल है। ऐसी ही कुछ सीरीज-

    द व्हील ऑफ टाइम

    (The Wheel of Time)

    इसके दो सीजन आ चुके हैं। रोसमंड पाइक (Rosamund Pike) और डैनियल हेनी (Daniel Henney) अभिनीत इस सीरीज में महिलाओं के एक ऐसे काल्पनिक समूह के बारे में दिखाया गया है, जो बहुत ताकतवर हैं और काली ताकत से दुनिया को बचाने के लिए लड़ रहा है।

    रॉबर्ट जॉर्डन की बुक पर आधारित इसका नया सीजन भी दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। यह सीरीज अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी देखी जा सकती है।

    रिंग्स ऑफ पावर सीजन-1

    (The Rings of Power)

    लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों की प्रीक्वल सीरीज द रिंग्स ऑफ पॉवर प्राइम वीडियो की प्रमुख फैंटेसी सीरीजों में से एक है। मिडिल अर्थ की दुनिया, कल्चर और लड़ाइयां इसमें दिखायी गयी हैं। रिंग्स ऑफ पॉवर में सौरॉन के उदय के साथ उस जंग को दिखाया गया है, जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया था। सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है। यह सीरीज भी अंग्रेजी के साथ हिंदी में देखी जा सकती है।

    कार्निवाल रो सीजन-1 और 2

    (Carnival Row)

    कार्निवाल रो एक क्राइम फैंटेसी सीरीज है, जिसमें क्राइम के साथ रोमांस और सुपरनेचुरल एलिमेंट्स का मेल है। इस सीरीज में ओरलांडो ब्लूम और कारा डेलविग्ने ने लीड रोल निभाये हैं। इसमें ऐसा शहर दिखाया गया है, जिसमें बाहर से आये पौराणिक प्राणी, एक जासूस और एक शरणार्थी है। 

    यह भी पढ़ें: Avinash Tiwary- यह हफ्ता अविनाश तिवारी के नाम, एक दिन के अंतर पर बनेंगे गैंगस्टर और आइबी अधिकारी

    गुड ओमन्स सीजन-1 और 2

    (Good Omens)

    यह नील गैमन और टेली प्रैचेट के नॉवल पर आधारित फैंटेसी सीरीज है। यह मेजदार शो एक एंजिल और शैतान के बीच दोस्ती पर आधारित है। दोनों मिलकर एपोकैलिप्स रोकने की कोशिश करते हैं। शो में माइकल शीन और डेविड टेनेंट मुख्य किरदारों में हैं। 

    द ग्रायफन सीजन-1 

    (The Gryphon)

    सीरीज की कहानी बेस्टसेलर बुक से ली गयी है। इसमें मार्क को द ग्रायफन से दुनिया को बचाने के लिए अपनी शक्तियों को जगाना होता है। उनका एक फैमिली सीक्रेट भी है।

    यह भी पढ़ें: Barbie And Meg 2 OTT Release- प्राइम वीडियो पर आयी 'बार्बी', इस तारीख से देख सकते हैं MEG 2