Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avinash Tiwary: यह हफ्ता अविनाश तिवारी के नाम, एक दिन के अंतर पर बनेंगे गैंगस्टर और आइबी अधिकारी

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 08:49 PM (IST)

    Avinash Tiwary OTT Web Series अविनाश तिवारी ने ओटीटी स्पेस में अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी है। इससे पहले वो नेटफ्लिक्स की सीरीज खाकी- द बिहार चैप्टर में नेगेटिव रोल में दिखे थे जो उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बना। इस किरदार में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। अविनाश ओटीटी स्पेस में निरंतर सक्रिय हैं और अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहे हैं।

    Hero Image
    अविनाश तिवारी अलग-अलग किरदारों में हैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में ऐसा संयोग बहुत कम देखने को मिलता है कि एक ही कलाकार की मुख्य भूमिकाओं में वेब सीरीज दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक ही वक्त में रिलीज हों। यह संयोग अविनाश तिवारी के साथ हो रहा है, जो दो सीरीज में बिल्कुल अपोजिट किरदारों में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 सितम्बर को स्ट्रीम होगी बंबई मेरी जान

    अविनाश की पहली सीरीज बंबई मेरी जान है, जो प्राइम वीडियो पर 14 सितम्बर को स्ट्रीम की जा रही है। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अविनाश गैंगस्टर के किरदार में हैं। यह पीरियड सीरीज है। इसकी कहानी मुख्य रूप से सत्तर के दौर में दिखायी गयी है, जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का सिक्का चलता था। 

    ट्रेलर लॉन्च के समय अविनाश ने अपने किरदार को लेकर कहा-

    जब शुजात सौदागर यह किरदार मेरे पास लेकर आये थे तो मुझे अंदाजा नहीं था कि मैं इस किरदार को निभा पाऊंगा या नहीं। मगर, इस किरदार की जर्नी ने मुझे बहुत प्रभावित किया था। मुझे खुशी है कि मुंबई का नया बादशाह बनने का मौका मुझे मिला। बंबई मेरी जान सीरीज को रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर ने क्रिएट किया है।

    यह भी पढ़ें: Bambai Meri Jaan: पहले नहीं देखा होगा कृतिका कामरा का ये अवतार, एक्ट्रेस ने 'हबीबा' के किरदार से उठाया पर्दा

    15 सितम्बर को आएगी काला 

    अविनाश की दूसरी सीरीज काला है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नजर आएगी। यह इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर है। इस सीरीज का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार ने किया है। यह सीरीज बंबई मेरी जान के एक दिन बाद 15 सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। 

    इस सीरीज में वो आइबी ऑफिसर रित्विक मुखर्जी के रोल में रिवर्स हवाला का सबसे बड़े केस की परतें खोलते नजर आएंगे। इस किरदार को लेकर अविनाश ने कहा-

    हर किरदार अलग होता है, इसलिए हर यात्रा और हर तैयारी बिल्कुल अलग होती है। काला, तैयारियों के हिसाब से मेरे लिए आसान रही, लेकिन जहां तक इस किरदार को निभाना था तो यह बेहद मुश्किल रहा। अविनाश कहते हैं कि मैं खूब थका, चोटें लगीं, लेकिन जिस तरह ये सामने आाया, इसने मुझे गर्मजोशी से भर दिया था। रित्विक की खासियत यह है कि यह रुकता नहीं नहीं है, चाहे जो हो जाए। मुश्किलों का सामना करने के लिए वो हमेशा तैयार मिलेगा।

    यह भी पढ़े: The Freelancer के विलेन नवनीत मलिक ने जब 'रेड चिलीज' को समझा मैगजीन ब्रांड, इस वजह से 6 सालों तक रहा पछतावा

    अविनाश इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज खाकी- द बिहार चैप्टर में चंदन महतो के किरदार में नजर आये थे, जो काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज के क्रिएटर नीरज पांडेय हैं।