Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Movies and Web Series: अंडरवर्ल्ड से लेकर रोमांस की कहानियां, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में और सीरीज

    OTT Movies and Web Series इस हफ्ते ओटीटी पर बंबई मेरी जान और काला वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। ये दोनों ही क्राइम थ्रिलर हैं और अविनाश तिवारी दोनों सीरीज में मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा कई अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं का केंटेंट ओटीटी पर आ रही है। चिरंजीवी की भोला शंकर भी इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 11 Sep 2023 07:31 PM (IST)
    Hero Image
    इस हफ्ते ओटीटी पर कई धमाकेदार सीरीज आ रही हैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। सितंबर का महीना एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी धमाकेदार है। पहले हफ्ते में सिनेमाघरो में शाह रुख खान की जवान के बाद अब इस सप्ताह एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रही हैं, जो काफी समय से चर्चा में रही हैं। मूवी लवर्स घर बैठे आराम से इन शोज और फिल्मों का मजा उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपको भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज और फिल्में देखने का शौक है तो आज हम आपके लिए इस हफ्ते आने वाली सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। क्राइम, मर्डर, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर यह फिल्में और वेब सीरीज आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगी।

    आइ शुड हैव स्टेड होम

    (I Should Have Stayed Home- Safar Se Suffer Tak!)

    प्लेटफॉर्म: डिस्कवरी+, डिस्कवरी चैनल

    रिलीज डेट: 11 सितम्बर, 2023

    खाने और घूमने के शौकीन दो भाई सिद्धांत मेवरा और शशांक जयकुमार ऐसे सफर पर निकलते हैं, जो उनके धैर्य और सहनशीलता की परीक्षा लेता है। दोनों हिमालय के दुर्गम रास्तों और खतरनाक ऊंचाइयों को नापते नजर आएंगे। उनके पास कोई फोन, जीपीएस या पैसे नहीं होंगे। अजनबियों के रहम, अपने विवेक और एक-दूसरे के प्रति भरोसे के साथ उन्हें आगे बढ़ना होगा।

    यह भी पढ़ें:  इन हॉरर फिल्मों ने भी जमकर फैलाई दहशत, वीकेंड वॉच में कर सकते हैं शामिल

    डॉक्यु-सीरीज: एनिमल्स अप क्लोज विद बर्टी ग्रेगरी

    (Animals up Close With Bertie Gregory)

    प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    रिलीज डेट: 13 सितंबर, 2023

    नेशनल ज्योग्राफिक एक्सप्लोरर और पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता बर्टी ग्रेगरी एक बार फिर अपनी डॉक्यु-सीरीज में भयानक जंगली जानवरो को दिखाते हुए नजर आएंगे। अगर आपको जंगल और उसमें रहने वाले जानवरों के बारे में जानने का शौक है तो यह डॉक्यु-सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी।

    वेब सीरीज: हान रिवर पुलिस (Han River Police)

    प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    रिलीज डेट: 13 सितंबर, 2023

    इस सीरीज की कहानी पुलिस अधिकारी और आतंकवादियों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक दक्षिण कोरियाई ड्रामा है, जिसमें आपको क्राइम थ्रिलर के साथ कॉमेंडी की भी डोज देखने को मिलेगा। सीरीज में क्वोन सांग वू, ली सांग यी और सुंग डोंग इल जैसे कोरियन कलाकार नजर आएंगे।

    फिल्म: एलिमेंटल

    प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    रिलीज डेट: 13 सितंबर, 2023

    करीब 100 मिनट की यह एनीमेटिड मूवी बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी। एलिमेंटल एक अमेरिकी कंप्यूटर एनिमेटेड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण वॉल्ट डिजनी पिक्चर्स और पिक्सर एनिमेशन स्टूडियो ने किया है। यह फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम की जाएगी।

    डॉक्यु-सीरीज: ऑर्डिनरी मैन द फॉरगोटेन होलोकास्ट

    (Ordinary Man the Forgotten Holocaust)

    प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    रिलीज डेट: 13 सितंबर, 2023

    यह डॉक्युमेंट्री इस बात की पड़ताल करती है कि नरसंहार के दौरान साल 1947/1948 में नाजी पुलिस के सदस्यों के रूप में हजारों आम जर्मन नागरिकों ने कैसे और क्यों बड़े पैमाने पर अत्याचार किए। साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लाखों यहूदियों की हत्या की जांच को भी बताया जाएगा।

    वेब सीरीज: बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan)

    प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    रिलीज डेट: 14 सितंबर, 2023

    बंबई मेरी जान सीरीज की कहानी 70 के उस दशक की है, जब ज्यादातर मुंबई शहर पर अंडरवर्ल्ड का राज चलता था। यह सीरीज क्राइम थ्रिलर है, जो 1970 के दशक की एक ईमानदार पुलिस और उसके बेटे के इर्द -गिर्द घूमती हुई कहानी दिखाएगी। इस सीरीज में केके मेनन और अविनाश तिवारी के अलावा कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर की मुख्य भूमिकाएं हैं।

    फिल्म: वन्स अपॉन ए क्राइम (Once Upon a Crime)

    प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    रिलीज डेट: 14 सितंबर, 2023

    वन्स अपॉन ए क्राइम यह एक जापानी फिल्म है। इसकी कहानी लिटिल रेड राइडिंग हूड की परी कथा पर आधारित है, जहां वह सिंड्रेला के मामले को सुलझाने के लिए एक जासूस की भूमिका निभाती है। मिस्ट्री और कॉमेडी से भरी यह फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आएगी।

    वेब सीरीज: काला (Kaala)

    प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    रिलीज डेट: 15 सितंबर, 2023

    एक्टर अविनाश तिवारी की वेब सीरीज काला एक्शन, क्राइम और सस्पेंस से है भरपूर। इस शो की कहानी में आपको आईबी के ऑफिसर का जुनून दिखेगा, जो रिवर्स हवाला के फैलते कारोबार के जाल को जड़ से उखाड़ फेंकने के मिशन पर है। इस शो में अविनाश तिवारी, रोहन विनोद मेहरा, हितेन तेजवानी, ताहेर शब्बीर और निवेथा पेथुराज लीड रोल में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: The Freelancer के विलेन नवनीत मलिक ने जब 'रेड चिलीज' को समझा मैगजीन ब्रांड, इस वजह से 6 सालों तक रहा पछतावा

    वेब सीरीज: लैंग लैंग प्ले डिज्नी

    (Lang Lang Plays Disney)

    प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    रिलीज डेट: 15 सितंबर, 2023

    यह सीरीज डिज्नी के सबसे लोकप्रिय गानों के साथ विश्व प्रसिद्ध पियानोवादक लैंग लैंग के जीवन के बारे में जानकारी देती है। साथ ही सीरीज में आपको चीन में जन्मे सुपरस्टार लैंग लैंग के बचपन के दिनो से डिज्नी स्टार बनने तक की कहानी देखने को मिलेगी।

    वेब सीरीज: एम वाई 3 (MY 3)

    प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    रिलीज डेट: 15 सितंबर, 2023

    तमिल भाषा में रिलीज होने वाली एम वाई 3 सीरीज में आपको कॉमेडी के साथ भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा। हंसिका मोटवानी के साथ वेब सीरीज में शांतनु भाग्यराज और मुगेन राव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    फिल्म: जर्नी ऑफ लव 18+

    (Journey of Love 18+)

    प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

    रिलीज डेट: 15 सितंबर, 2023

    जर्नी ऑफ लव 18+ मलयालम भाषा की कॉमेडी-ड्रामा रोमांस फिल्म है, जिसका निर्देशन अरुण डी. जोस ने किया है। फिल्म में नसलेन के. गफूर , मैथ्यू थॉमस और निखिला विमल जैसे कलाकार हैं। फिल्म में उत्तरी केरल के वडकारा में रहने वाले अखिल और अथिरा की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी को दिखाया जाएगा।

    फिल्म: भोला शंकर (Bholaa Shankar)

    प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    रिलीज डेट: 15 सितंबर, 2023

    बॉक्स ऑफिस के बाद अब चिरंजीवी की यह एक्शन एंटरटेनर फिल्म भोला शंकर ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। भोला शंकर तेलुगु, तमिल मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 15 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा तमन्ना भाटिया और कीर्ति सुरेश भी मुख्य भूमिका में हैं।

    फिल्म: लव एट फर्स्ट साइट (Love at First Sight)

    प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    रिलीज डेट: 15 सितंबर, 2023

    लव एट फर्स्ट साइट एक रोमांचक फिल्म है। बेन हार्डी के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन वैनेसा कैसविल ने किया है।

    फिल्म: अ मिलियन माइल्स अवे

    प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    रिलीज डेट: 15 सितम्बर, 2023

    भाषा: अंग्रेजी, हिंदी

    वेब सीरीज: द अदर ब्लैक गर्ल 

    (The Other Black Girl)

    प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    रिलीज डेट: 15 सितम्बर, 2023

    भाषा: अंग्रेजी

    वेब सीरीज: विल्डरनेस सीजन-1 (Wilderness)

    प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    रिलीज डेट: 15 सितम्बर, 2023

    भाषा: अंग्रेजी, हिंदी