Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Charlie Chopra Trailer: सोनी लिव की सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' का ट्रेलर जारी, फैंस बोले- 'अब इंतजार नहीं हो रहा'

    Charlie Chopra and The Mystery of Solang Valley Trailer सोनी लिव पर जल्द ही विशाल भारद्वाज की नई वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली आने वाली है। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और उनका परिवार नजर आने वाला है। यह सीरीज मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    Charlie Chopra and The Mystery of Solang Valley Trailer (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Charlie Chopra and The Mystery of Solang Valley Trailer सोनी लिव पर जल्द ही डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की नई वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' आने वाली है। हाल ही में, इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह सीरीज एक मर्डर-मिस्ट्री होने वाली है, जो ब्रिटिश लेखिका अगाथा क्रिस्टी के एक उपन्यास The Sittaford Mystery पर आधारित हैं। इस सीरीज का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इस सीरीज में वामिका गब्बी लीड रोल में दिखाई दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें: 'जब मैं पैदा हुई थी, तब मेरी बड़ी-बड़ी आंखें देखकर पापा को पता चल गया था कि मैं आर्टिस्ट बनूंगी'- वामिका गब्बी

    क्या दिखाया गया है 'चार्ली चोपड़ा' के ट्रेलर में

    ट्रेलर शुरु होते ही सबसे पहले दिखाया गया है कि जिम्मी यानी विवान शाह अपने अंकल के घर जो बर्फ की वादियों से ढका हुआ है, वहां पहुंचता है। इसके बाद दोनों मिलकर शतरंज खेलते हुए नजर आते हैं। कुछ देर में अंकल का मर्डर हो जाता है और नाम जिम्मी पर आ जाता है।

    इस मर्डर-मिस्ट्री को जासूस बनी वामिका गब्बी सुलझाती हुई नजर आती हैं। अब देखना होगा कि क्या सच में जिम्मी कातिल है या उसको फसाया जा रहा है। ट्रेलर बहुत ही सस्पेंस से भरा हुआ है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा गया है 'एक अमीर आदमी मरा, संदिग्धों से भरा शहर, झूठ से भरी कहानियां और एक निर्दोष दोषी।​ चार्ली रहस्य से कैसे पार पाएगा, जब हर चेहरे पर एक राज छिपा हुआ है।

    Photo Credit: Instagram

    कब रिलीज होगी सीरीज

    'चार्ली चोपड़ा' सोनी लिव पर 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, उनके बेटे विवान शाह, दूसरे बेटे इमाद शाह, रत्ना पाठक शाह और लारा दत्ता, नीना गुप्ता जैसे कई स्टार नजर आने वाले हैं।

    फैंस को पसंद आया ट्रेलर

    'चार्ली चोपड़ा' का ट्रेलर इतना मजेदार है कि लोग अब उसके रिलीज का भी इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा 'हमारा चार्ली चोपड़ा आखिरकार आ ही गया। वहीं, एक अन्य ने लिखा 'क्राइम थ्रिलर देखना पसंद है, अब इंतजार नहीं कर सकता'।

    यह भी पढ़ें: Varun Dhawan की फिल्म के साथ खत्म हुआ Wamiqa Gabbi का इंतजार, बोलीं- 'मैं खुश और रोमांचित हूं'