Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kumari Srimathi Release Date: 'कुमारी श्रीमती' बन पुरानी सोच से लड़ती दिखेंगी नित्या मेनन, इस दिन होगी रिलीज

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 03:04 PM (IST)

    Kumari Srimathi Release Date नित्या मेनन ने मिशन मंगल से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। उन्होंने इस फिल्म में विद्या बालन की टीम की मेंबर को किरदार निभाया था जो मंगल पर यान भेजने में जुटी थी। उन्होंने प्राइम की वेब सीरीज ब्रीद इन टू द शैडोज में भी काम किया था। कुमारी श्रीमती कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसमें नित्या दकियानूसी लोगों से लड़ती दिखेंगी।

    Hero Image
    नित्या मेनन लीड रोल निभा रही हैं। फोटो- प्राइम वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों के साथ ओटीटी स्पेस में भी साउथ सिनेमा के कंटेंट की लोकप्रियता में निरंतर इजाफा हो रहा है। इसीलिए, दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों और वेब सीरीज को अब हिंदी में भी डब करके साथ-साथ रिलीज किया जाने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में प्राइम वीडियो पर अब वेब सीरीज कुमारी श्रीमती को तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज है और नित्या मेनन मुख्य भूमिका में दिखेंगी। 

    इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज

    सात एपिसोड्स की वेब सीरीजप्राइम वीडियो पर 28 सितंबर 2023 से स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज में नित्या के अलावा निरुपम, गौतमी, थिरुवीर, तल्लुरी रामेश्वरी, नरेश, और मुरली मोहन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

     

    कुमारी श्रीमती सीरीज का निर्माण वैजयंती एंटरटेनमेंट्स की वेब डिवीजन, अर्ली मॉनसून टेल्स ने किया है। इस सीरीज का डायरेक्शन गोमतेश उपाध्याय ने किया है।

    यह भी पढ़ें: Khufiya Trailer: रिलीज हुआ 'खुफिया' का ट्रेलर, दमदार रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी तब्बू

    प्रोड्यूसर स्वप्ना दत्त ने कहा-

    श्रीमती की कहानी दृढ़ निश्चय, जिद और परिवार के अटूट बंधन को दिखाती है। इसका प्लॉट थोड़ा हटकर और नया है। यह सीरीज घरेलू जिंदगी जीने के साथ समाज के बंधनों को तोड़ने और अपनी ख्वाहिशों को परवान चढ़ाने की बात करती है। इस सफर में दर्शकों भावनाओं से डूबते-उतराते रहेंगे। दर्शक सभी किरदारों से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। साथ ही, दर्शक मनोरंजन से भरपूर इस शो को उतन ही एंजॉय करेंगे, जितना हमें इस सीरीज की शूटिंग करते समय आया था।

    कुछ ऐसी है कुमारी श्रीमती सीरीज की कहानी

    कुमारी श्रीमती की कहानी पूर्वी गोदावरी के एक गांव में दिखायी जाेगी। नित्या तीस साल की महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जिंदगी की उलझनों में घिरी हुई है और गांव की रूढ़िवादी सोच के खिलाफ खड़ी होती है।

    कौन हैं नित्या मेनन?

    नित्या मेनन एक्ट्रेस और सिंगर हैं। हिंदी दर्शकों ने उन्हें सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में देखा होगा, जिसमें उन्होंने विद्या बालन, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हरी के साथ अहम किरदार निभाया था।

    2020 में नित्या अभिषेक बच्चन के साथ ब्रीद- इन टू द शैडोज और इसके अगले सीजन में नजर आयी थीं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में खूब काम किया है। कन्नड़ की कुछ फिल्में भी उन्होंने की हैं।

    यह भी पढ़ें: New OTT Movies and Series- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने किया नई फिल्मों का एलान, लिस्ट में देखिए कौन-कौन शामिल?