Khufiya Trailer: रिलीज हुआ 'खुफिया' का ट्रेलर, दमदार रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी तब्बू
Khufiya Trailer विशाल भारद्वाज की जल्द आने वाली फिल्म खुफिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में तब्बू और अली फजल दमदार किरदार में दिखाई देने वाले हैं। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। टीजर के बाद ट्रेलर देख कर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। चलिए देखते हैं ट्रेलर में क्या दिखाया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Khufiya Trailer: चार दिन पहले ही विशाल भारद्वाज की आने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था। अब आज यानी 18 सितंबर को इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा रहा है। बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
क्या है 'खुफिया' के ट्रेलर में
टीजर देखने के बाद से ही लोग ट्रेलर का इंतजार रहे थे। ऐसे में अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने आज 'खुफिया' का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू और अभिनेता अली फजल मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। इसमें तब्बू कृष्णा मेहरा का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, जो रॉ के लिए एजेंट के तौर पर काम करती हैं। फिल्म में तब्बू को भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वाले जासूस का पता लगाने का काम सौंपा गया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Khufiya Teaser: स्पाई थ्रिलर 'खुफिया' में दिखेगा तब्बू का दम, लेटेस्ट प्रोमो के साथ रिलीज डेट का हुआ ऐलान
वहीं, दूसरी तरफ अली फजल देव के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जिस पर देशद्रोही होने का शक है। विशाल भारद्वाज की यह फिल्म 'खुफिया' में अच्छे और बुरे कई रंग हैं। फिल्म में अली फजल के किरदार को 'देशद्रोही' कहा जाता है। ऐसे में वह यह कहकर अपना बचाव करते हैं, 'मेरी सोच इस देश में सभी से बहुत आगे है और यही मेरा अपराध है, लेकिन मैं देशद्रोही नहीं हूं। मैं एक कट्टर देशभक्त हूं'।
ट्रेलर पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
नेटफ्लिक्स ने जैसा ही इसका ट्रेलर रिलीज किया, फैंस ने तुरंत ही इस पर कमेंट और लाइक करना शुरू कर दिया। ट्रेलर रिलीज करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है 'यहां हथियार के रूप हैं अलग और जंग है खुफिया। जासूसों की दुनिया में, गद्दार को प्रकाश में लाया जाना चाहिए। ऐसे में इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दिलचस्प ट्रेलर'। वहीं, एक अन्य ने लिखा 'यह एक निश्चित ही छोटा मास्टरपीस है'।
कब होगी फिल्म की स्ट्रीमिंग
बता दें कि हर कोई विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में तब्बू और अली फजल को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।