Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaane Jaan: करीना कपूर ने शेयर किया 'जाने जान' का मजेदार BTS वीडियो, फिल्म को लेकर कैप्शन में लिखी बड़ी बात

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 04:17 PM (IST)

    Jaane Jaan BTS Video करीना कपूर की पहली ओटीटी फिल्म जाने जान रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले करीना ने सोशल मीडिया पर जाने जान का एक लेटेस्ट बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने मूवी की शूटिंग जर्नी को शामिल रखा है। साथ ही करीना ने निर्देशक सुजॉय घोष की इस फिल्म को लेकर अपनी राय भी रखी है।

    Hero Image
    जल्द रिलीज होगी करीना कपूर की जाने जान फिल्म (Photo Credit-Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Kareena Kapoor Jaane Jaan BTS Video: ओटीटी फिल्म 'जाने जान' के जरिए करीना कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रही हैं। जल्द ही करीना की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' रिलीज होने जा रही है।

    लंबे समय से एक्ट्रेस का नाम इस मूवी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में 'जाने जान' की रिलीज से पहले करीना कपूर ने फिल्म का एक अनसीन बिहाइंड द सीन्स यानी बीटीएस वीडियो शेयर किया है। साथ करीना ने डायरेक्टर सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए बड़ी बात लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार है 'जाने जान' का ये बीटीएस वीडियो

    बुधवार को करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'जाने जान' मूवी का लेटेस्ट बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस बीटीएस वीडियो में करीना ने 'जाने जान' की शूटिंग के दौरान की जर्नी को पेश किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर मजे किए। इतना ही नहीं करीना के पति सैफ अली खान और बच्चे भी सेट पर उनके साथ नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    साथ ही फिल्म के क्रू मेबर्स, को-स्टार और मेकर्स के साथ बिताए अमेजिंग पलों को करीना ने इस वीडियो में शामिल रखा है। कुल मिलाकार कहा जाए तो करीना की ओर से शेयर किया गया 'जाने जान' का ये बिहाइंड द सीन्स वीडियो काफी शानदार है। इस वीडियो के कैप्शन में करीना कपूर ने मूवी से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा है-

    ''मैं हमेशा से कुछ इस तरह से बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर का हिस्सा बनना चाहती थी। इस फिल्म की रिलीज से पहले अपने शानदार अनुभव को शेयर कर रही हैं। माया डिसूजा का किरदार मुझे काफी पसंद है। इन लोगों की मदद से मैं इसे अच्छे ढंग से निभाने में सफल रही हूं।''

    जानिए कब रिलीज हो रही है 'जाने जान'

    ओटीटी फिल्म 'जाने जान' को कल यानी 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। करीना कपूर के अलावा इस मूवी में बॉलीवुड कलाकार विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में मौजूद हैं। बता दें कि 'जाने जान' का ट्रेलर फैंस के बीच पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Salman Khan Video: गणपति दर्शन के लिए बहन अर्पिता के घर पहुंचे सलमान खान, सामने आया भाईजान ये लेटेस्ट वीडियो