Jaane Jaan: वरुण धवन से लेकर नोरा फतेही तक, इन सेलेब्स ने देखी 'जाने जान', सामने आईं ये इनसाइड फोटो
Jaane Jaan Special Screening मुंबई में कल देर रात करीना कपूर की आने वाली ओटीटी फिल्म जाने जान की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रहा। इस बीच सोशल मीडिया पर वरुण धवन से लेकर नोरा फतेही तक तमाल सेलेब्स की इनसाइड तस्वीरें सामने आईं हैं जो जाने जाने की स्क्रीनिंग के दौरान की हैं।
नई दिल्ली जेएनएन: Celebs At Kareena Kapoor Jaane Jaan Special Screening: करीना कपूर का नाम इन दिनों उनकी पहली ओटीटी फिल्म 'जाने जाने' को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बीती रात मायानगरी मुंबई में इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत कर महफिल लूटी।
इस बीच सोशल मीडिया पर 'जाने जाने' की स्पेशल स्क्रीनिंग की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वरुण धवन से लेकर नोरा फतेही तक तमाम बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं।
'जाने जाने' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सेलेब्स
सोमवार की रात करीना कपूर की डेब्यू ओटीटी फिल्म 'जाने जाने' स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म रहा। इस मूवी में करीना की बेटी का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस आयशा ने इस स्क्रीनिंग की दौरान की इनसाइड तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
आशया की इन फोटो में आप देख सकते हैं कि उनके साथ बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, नोरा फतेही और अर्जुन कपूर नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है-
''जाने जान स्क्रीनिंग के दौरान की बीती रात की कुछ शानदार तस्वीरें, अब फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।'' सोशल मीडिया पर इन फिल्मी सितारों की लेटेस्ट तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।
'जाने जाने' का सबको इंतजार
डायरेक्टर सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'जाने जाने' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सस्पेंस से भरपूर 'जाने जाने' की रिलीज की तरफ गौर करें तो ये मूवी 21 सितंबर को करीना कपूर के जन्मदिन के खास अवसर पर मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की इस अपकमिंग मूवी के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को पहले ही से बढ़ा रखा है। बता दें कि बीते साल आई आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की फ्लॉप के बाद करीना किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।