Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा रघुवंशी मर्डर केस पर Kangana Ranaut का फूटा गुस्सा, सोनम के बारे में कहा- 'प्रेमी संग भाग नहीं सकती थी'

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:03 AM (IST)

    पूरे देश में राजा रघुवंशी की हत्या का मामला (Raja Raghuvanshi Murder Case) गरमाया हुआ है। पति की हत्या के आरोप में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कंगना रनौत का बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हनीमून ट्रिप के दौरान मेघालय में हुई हत्या मामले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। आरोप है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने ही पति को मारने की सुपारी दी थी। इस मामले पर कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में, उन्होंने मेघालय हनीमून मर्डर (Meghalaya Honeymoon Murder) केस पर अपना रिएक्शन दिया है और सोनम पर अपना गुस्सा निकाला है।

    राजा मर्डर केस से हैरान कंगना रनौत

    कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह राजा रघुवंशी मर्डर केस को समझ नहीं पा रही हैं। इसने उन्हें हिलाकर रख दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, "यह कितना बेतुका है। औरत शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि उसे अपने ही माता-पिता से डर लगता है लेकिन वह सुपारी किलर के साथ मिलकर एक निर्मम हत्या की योजना बना सकती है। यह बात सुबह से मेरे दिमाग में चल रहा है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। अब तो सिर में दर्द होने लगा है। वह तलाक भी नहीं ले सकती थी और न ही अपने प्रेमी के साथ भाग सकती थी।"

    यह भी पढ़ें- Javed Akhtar: क्या खत्म हुई कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच की नाराजगी? गीतकार ने बताई अंदर की बात

    सोनम रघुवंशी को बताया मूर्ख

    इमरजेंसी एक्ट्रेस ने आगे कहा, "कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख है। मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे नुकसानदेह नहीं हैं लेकिन यह सच नहीं है।"

    Photo Credit - Instagram

    कंगना ने कहा, "बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। अपने आस-पास के मूर्खों के प्रति बहुत सचेत रहें।" 

    क्या है मेघायल हनीमून मर्डर केस?

    मई में इंदौर के रहने वाले राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून के लिए मेघायल गए थे और वहां से लापता हो गए थे। बाद में शिलॉन्ग में राजा की लाश मिली सोनम लापता बताई जा रही थी। कुछ दिनों बाद सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ही अपने पति राजा की हत्या की मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस का दावा है कि सोनम का किसी राज कुशवाहा नाम के शख्स से अफेयर था। उसने अपने प्रेमी और कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। 

    यह भी पढ़ें- Sharmistha Panoli: कौन हैं ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने वालीं शर्मिष्ठा? Kangana Ranaut ने किया सपोर्ट