Kangana Ranaut ने पेड़ से तोड़े कच्चे आम, भारत-पाक तनाव के बीच बोलीं- 'जिंदा रहने के लिए...'
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक वीडियो अपलोड की। इसमें वह जयपुर के रामबाग पैलेस में पेड़ से कच्चे आम तोड़ती हुई और मोर के सामने नाचती हुई दिखाई दे रही हैं। कंगना की पोस्ट के कैप्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। भारत-पाक के बीच तनाव पर भी उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रिएक्शन दिया। जयपूर के रामबाग पैलेस से आज कंगना ने पहले तस्वीरें शेयर की और अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। पहली फोटो में एक्ट्रेस कैमरे की तरफ पीठ करके महल की खूबसूरीत को देखती नजर आ रही हैं। उनकी रंगीन साड़ी भी सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। अगली तस्वीर में वह कुछ फूलो को देख रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी भी नजर आईं। इसमें उन्होंने लिखा, 'भारत पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीत रहा है प्लस चीन वाला चेहरा।'
वीडियो के कैप्शन में लिखा ऐसा नोट
कंगना रनौत की सोशल मीडिया पोस्ट भी स्पेशल होती है। एक्ट्रेस यूजर्स को अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए कुछ मैसेज देने का काम करती है। हालिया वीडियो (Kangana Ranaut Video) में उन्हें मोर के सामने डांस करते हुए देखा गया और इसमें वह पेड़ से आम तोड़ती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- 'आतंकवाद का धर्म होता है', पहलगाम आतंकी हमले पर मंडी सांसद कंगना रनौत का फूटा गुस्सा; बोलीं- जब से इन नपुंसकों को...
इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी, उम्मीद है कि हम सिर्फ जिएंगे ही नहीं बल्कि जिंदा और जिंदादिल भी बने रहेंगे।' सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट वीडियो आते ही वायरल हो गई है।
यूजर्स को पसंद आया एक्ट्रेस का अंदाज
इसे देखने के बाद यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के प्रशंसक उनके खुशमिजाज अंदाज की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, हेटर्स ने इस बार भी उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा है। खैर, लेटेस्ट वीडियो से यह भी साफ हो गया है कि अभिनेत्री कंगना ने लोगों के सामने जिंदगी जीने की एक नई सोच पेश की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।