Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर 'भूतनी' बनकर Kangana Ranaut मचाने आ रहीं दहशत, इस हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

    Updated: Fri, 09 May 2025 01:35 PM (IST)

    Kangana Ranaut Hollywood Debut हिंदी सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वालीं कंगना रनौत अब हॉलीवुड में भी अपना कारनामा दिखाने आ रही हैं। उनके हाथ एक हॉलीवुड फिल्म लगी है वो भी हॉरर थ्रिलर। इससे पहले भी वह कई बार हॉरर ड्रामा में काम कर चुकी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कंगना किस हॉलीवुड फिल्म में काम करेंगी।

    Hero Image
    कंगना रनौत हॉलीवुड में करेंगी डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब एक बार फिर अपने चाहने वालों के अंदर खौफ फैलाने आ रही हैं। वह बड़े पर्दे पर चुड़ैल की भूमिका निभाती नजर आएंगी और वो भी हॉलीवुड फिल्म में। वह एक हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत पिछले ढाई दशक से हिंदी सिनेमा पर राज कर रही हैं। राजनीति से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक समेत कंगना ने कई जॉनर में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। वह हॉरर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब एक बार फिर वह हॉरर फिल्म में काम करने जा रही हैं।

    इन सितारों के साथ कंगना करेंगी काम

    वेरायटी के मुताबिक, कंगना रनौत हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह हॉरर फिल्म होगी 'ब्लेस्ड बी द एविल' (Blessed Be The Evil)। फिल्म का निर्माण लायंस मूवीज कर रही है। बात करें कास्टिंग की तो कंगना के अलावा फिल्म में टीन वुल्फ स्टार टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टेलोन भी अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan ने कंगना रनौत पर कसा तंज! नेपोटिज्म पर कहा- 'उनकी बेटी आएंगी तो फिल्म करेंगी या...'

    Kangana Ranaut

    Photo Credit - Instagram

    लोककथा से प्रेरित होगी फिल्म की कहानी

    अनुराग रुद्र ने फिल्म की पुष्टि करते हुए कहा, "ग्रामीण भारत में जन्म लेने और बचपन बिताने के कारण मुझे ऐसी कहानियां सुनाई गईं जो मेरे दिलो-दिमाग में बस गईं। यह लोककथा इतनी खास थी कि मुझे वाकई सभी कहानियों पर विश्वास था और मैं उन्हें सिनेमा की कला के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शित करना चाहता था जो सपनों और वास्तविकता को जोड़ने का सबसे मजबूत और सबसे सुंदर तरीका है।"

    Kanganan

    Photo Credit - Instagram

    क्या होगी फिल्म की कहानी

    सिनॉप्सिस के मुताबिक, यह फिल्म एक ईसाई कपल की कहानी है, जो एक भयानक गर्भपात का अनुभव करने के बाद, बुरे अतीत वाले एक त्यागे हुए खेत को खरीदते हैं। तभी उनकी जिंदगी में एक बुरी आत्मा की एंट्री होती है जो उनके प्यार और विश्वास की परीक्षा लेती है। कंगना रनौत की पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग इसी साल न्यूयॉर्क में गर्मी के मौसम में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग US में ही की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को बिजली विभाग का झटका, खाली घर में आया एक लाख रुपये का बिल