Kangana Ranaut को बिजली विभाग का झटका, खाली घर में आया एक लाख रुपये का बिल
कंगना रनौत एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना ने हाल ही में ये खुलासा किया कि उनके मनाली वाले घर में इस महीने एक लाख के आसपास का बिल आया है। एक्ट्रेस ने लोगों से बातचीत करते हुए विपक्ष पार्टी को घेरते हुए तीखे बोल बोले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।अभिनय के साथ-साथ कंगना रनौत बेबाक बोल के लिए काफी मशहूर हैं। वह अपने दिल की बात को लोगों के सामने खुलकर रखने में बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं। तनु वेड्स मनु एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया, जो निश्चित तौर पर आम आदमी सुनकर शॉक्ड रह जाएगा। कंगना रनौत ने बताया कि इस बार उनका एक महीने का बिजली का बिल एक लाख रुपए तक आया है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए डिटेल में जानते हैं:
कंगना रनौत के कौन से घर पर आया एक लाख का बिजली का बिल?
हिमाचल प्रदेश की रहने वालीं कंगना रनौत वैसे तो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, लेकिन अपने काम के सिलसिले में उनका अधिक समय मुंबई के घर में ही बीतता है। हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने मंडी में एक पॉलिटिकल इवेंट अटेंड किया। इस दौरान उन्होंने अपने मनाली के घर पर आए बिजली के बिल को लेकर शॉकिंग खुलासा किया। इस इवेंट से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 'ये लीगल है' , Kunal Kamra कंट्रोवर्सी में Kangana Ranaut की एंट्री, बेबाक बयान से धो डाला
Photo Credit- Instagram
कंगना रनौत के इस वायरल वीडियो को राहुल चौहान नामक शख्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कंगना कहती हैं,
"मेरे को इस महीने मनाली के घर का एक लाख रुपए का बिल आया है, जहां पर मैं रहती भी नहीं हूं। सोचिए, जरा इतनी दुर्दशा की हुई है और समोसों पर इनकी एजेंसिया... हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है। हम सबके पास एक मौका है, आप सब लोग मेरे भाई-बहन ग्राउंड पर इतना काम करते हैं, इतने कर्मठ लोग हैं, ये हम सबका ही दायित्व है कि हमें इस देश को खासकर प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर चलाना है। ये एक तरह से भेड़िये हैं, हमें इनके चंगुल से प्रदेश को निकालना है"।
There is a wave of PM Modi in the entire country and saffron but it is painful to watch Himachal Pradesh's condition. The electricity bill of Rs 1 lakh came for my house in Manali..I don't even live there : Kangana Ranaut #HimachalPradesh #KanganaRanaut pic.twitter.com/Z1rVSbQoi1
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) April 8, 2025
इमरजेंसी के बाद अब इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत अपनी पॉलिटिकल जिम्मेदारी तो निभा ही रही हैं, लेकिन उसके साथ ही वह फिल्मों में भी लगातार एक्टिव हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आर माधवन के साथ तनु वेड्स मनु के बाद एक बार फिर से स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई दिखाई देंगी।
इसके अलावा कंगना रनौत एक अनटाइटल फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री की आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु 3 को लेकर बातचीत चल रही है। इसके अलावा अभिनेत्री क्वीन 2 में भी वापसी कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।