Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meena Kumari की काबिलियत न समझने वाले लोगों पर Kangana Ranaut ने कसा तंज, कहा- 'महिलाओं को वस्तु...'

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 04:21 PM (IST)

    कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें में दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी की तारीफ करती नजर आईं। कंगना रनौत ने बताया कि फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी ने अपने लिए खुद कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। एक्ट्रेस का कहना है कि इस समाज में लोग महिलाओं को एक वस्तु की तरह देखते हैं उनके टैलेंट को कम आंका जाता है।

    Hero Image
    कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत को बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। एक्ट्रेस किसी भी मुद्दे पर बेधड़क अपनी राय रखती हैं। कंगना अपने मन में कुछ भी नहीं रखतीं। वो जैसी सामने हैं वैसे ही बाहर भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने की मीना कुमारी की तारीफ

    अब अपने एक नए पोस्ट में कंगना ने दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी को लेकर कुछ बोला है। कमाल अमरोही की क्लासिक ड्रामा "पाकीजा" से एक किस्सा शेयर करते हुए, कंगना ने बताया कि मीना कुमारी ने फिल्म में जो गहने और कपड़े पहने थे वो उन्होंने खुद ही डिजाइन किए थे। ड्रामा से मीना कुमारी के लुक की कुछ झलकियां कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें: 'कब तक रोएगा...', जब Ex Hrithik Roshan को लेकर Kangana Ranaut ने खड़ा किया विवाद, रणबीर को भी नहीं छोड़ा

    इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया पोस्ट

    कंगना ने लिखा, 'पाकीजा में मीना कुमारी के कॉस्ट्यूम किसने डिजाइन किए थे? खुद मीना कुमारी ने अपने लिए आइकॉनिक कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था।' इसके आगे उन्होंने लिखा, "शुद्ध सोने की कढ़ाई वाला उनका हरा आउटफिट आज भी उनके प्रशंसकों को याद है।" कंगना ने कहा, "उनका पहनावा किरदार के प्रति उनकी गहरी समझ को दर्शाता है। उन्होंने खुद ही अपने लुक को तैयार किया और अपने आभूषण खुद खरीदे।"

    महिलाओं को वस्तु मानते हैं 

    कंगना ने आगे एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु उठाया कि कैसे हमारा समाज महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने का आदी है और उनकी बुद्धि को पूरी तरह से अनदेखा करता है। अभिनेत्री ने शेयर किया, "क्या हम यह जानते हैं? साथ ही, क्या हम यह भी जानते हैं कि वह एक महान कवि और गीतकार भी थीं? एक खूबसूरत महिला की प्रतिभा को हमेशा कम आंका जाता है, ताकि उसे आसानी से सेक्सुअलाइज किया जा सके। उसकी बुद्धि की कभी तारीफ नहीं की जाती।"

    कंगना आने वाले समय में आर माधवन के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है। इसके अलावा, अपकमिंग फिल्मों में उनकी 2019 की फिल्म "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी" का बहुप्रतीक्षित सीक्वल "द लीजेंड ऑफ दिद्दा" भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें: 'अपने पास रखो ऑस्कर...' Kangana Ranaut की इमरजेंसी के लिए उठी मांग, एक्ट्रेस का रिएक्शन करेगा हैरान