Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कब तक रोएगा...', जब Ex Hrithik Roshan को लेकर Kangana Ranaut ने खड़ा किया विवाद, रणबीर को भी नहीं छोड़ा

    बी-टाउन की उम्दा अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की परफॉर्मेंस की खूब तारीफें होती हैं मगर कई बार वह अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में आ जाती हैं। एक बार तो उनके खिलाफ साइबर क्राइम केस भी दर्ज कर दिया गया था। उन्होंने कई बार अपने बयानों से विवाद खड़ा किया है। चलिए आपको कंगना रनौत के विवादों पर एक नजर डालते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:33 AM (IST)
    Hero Image
    कंगना रनौत के पांच बड़े विवाद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपनी बेबाक राय और विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं। उनकी जिंदगी में कई ऐसे मौके आए हैं, जब उनके बयानों ने बड़े विवादों को जन्म दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स पर वार, कंगना रनौत के बयान हमेशा उन्हें सुर्खियों में ला देते हैं। जानिए उनके कुछ बड़े विवाद जिसने हर किसी को दंग कर दिया था।

    नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया

    कंगना रनौत हमेशा ही नेपोटिज्म पर बात करती नजर आती हैं। एक बार उन्होंने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा उठाया था और इसका जिम्मेदार करण को ही ठहराया था। उनके इस बयान ने बॉलीवुड में एक बड़ी बहस छेड़ दी थी।

    रणबीर कपूर को बुलाया था रेपिस्ट?

    2020 में कंगना रनौत के एक ट्वीट ने फिल्मी गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी। उन्होंने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर को लेकर एक ट्वीट में कहा था, "रणबीर कपूर 'सीरियल स्कर्ट चेज़र' हैं, लेकिन कोई भी उन्हें बलात्कारी कहने की हिम्मत नहीं करता। दीपिका खुद को मानसिक रोगी बताती हैं, लेकिन कोई भी उन्हें पागल या डायन नहीं कहता। यह नाम सिर्फ बाहरी लोगों के लिए रखे गए हैं, जो छोटे शहरों और साधारण परिवारों से आते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranat ने Ranbir Kapoor को 'सीरियल स्कर्ट चेजर' बताने पर दी सफाई, कहा- 'वह कोई स्वामी विवेकानंद नहीं'

    भारत की आजादी पर बयान

    भाजपा की तरफ से मंडी की सांसद बनीं कंगना रनौत ने 2021 में एक ऐसा बयान दिया था जिसने उन्हें विवादों में ला दिया था। उन्होंने एक समिट में कहा था, "1947 में हमें जो आजादी मिली वो भीख थी। भारतीय जनता को असली आजादी 2014 में मिली।" 2014 में भाजपा की सरकार आई थी और पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे।

    एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर किया कटाक्ष

    ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच का विवाद बॉलीवुड के सबसे चर्चित विवादों में से एक रहा है। यह विवाद 2016 में शुरू हुआ, जब कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन को 'एक्स-बॉयफ्रेंड' बताया और दावा किया कि उन्होंने उन्हें ईमेल भेजे थे। इसके बाद दोनों अभिनेताओं के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो गई। यही नहीं, कंगना ने एक बार ट्वीट में ऋतिक को सिली एक्स बताते हुए कहा था कि वह मूव ऑन नहीं कर पा रहे हैं। ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था, "दुनिया कहां से कहां पहुंच गई मगर मेरा सिली एक्स अभी भी वहीं है, उसी मोड़ पर जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला।"

    Kangana Ranaut and Hrithik Roshan - Instagram

    वहीं, जब कंगना के खिलाफ ऋतिक ने साइबर क्राइम का केस दर्ज किया था, तब एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा था, "उसकी दुखभरी कहानी फिर से शुरू हो गई है, हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक को इतने साल हो गए हैं, लेकिन वह आगे बढ़ने से इनकार करता है, किसी भी महिला को डेट करने से मना कर रहा है। जब मैं अपनी निजी जिंदगी में कुछ उम्मीद तलाशने की हिम्मत जुटाती हूं, तो वह फिर से वही ड्रामा शुरू कर देता है। ऋतिक रोशन कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?"

    जावेद अख्तर-कंगना रनौत का मानहानि केस

    जावेद अख्तर और कंगना रनौत का सालों से चल रहा मानहानि केस आखिरकार खत्म हुआ। जावेद अख्तर ने 2020 में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। उस वक्त एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि जावेद ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था और उन पर राकेश रोशन व ऋतिक रोशन से माफी मांगने का दबाव डाला था। साथ ही उन्हें धमकाया था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे उन्हें जेल में भेज देंगे और तुम सुसाइड कर लोगी। बाद में जावेद ने इस बात से नकारा था और एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को Javed Akhtar से नहीं लड़नी पड़ेगी कानूनी जंग, केस खत्म होने के बाद शेयर किया पहला पोस्ट