दुखी होकर खुद को बाथरूम में बंद कर लेते थे Hrithik Roshan, नहीं बोल पा रहे थे ये एक शब्द
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हिंदी सिनेमा के वो सितारे हैं जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ग्रीक गॉड के टैग से मशहूर अभिनेता एक्टिंग के साथ अपने लुक्स के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। मगर क्या आपको पता है कि एक गंभीर समस्या के कारण अभिनेता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन का नाम उन कलाकारों में शामिल है जो फिल्मों के अलावा फिटनेस के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं। अभिनेता को कितने ही खतरनाक स्टंट करने को कहा जाए वो पूरी मेहनत के साथ उसे पूरा करते हैं। 'ग्रीक गॉड' अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस के साथ फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। मगर अभिनेता के लिए सुपरस्टार बनने का सफर तय करना आसान नहीं था।
जिंदगी के एक मोड़ पर आने के बाद उन्हें एक गंभीर समस्या हो गई थी जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अभिनेता के पिता ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में उनकी इस समस्या के बारे में बात की थी।
राकेश रोशन ने किया बेटे की समस्या का खुलासा
ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि उनके बेटे हकलाने की समस्या से जूझ रहे थे। दिग्गज निर्देशक और अभिनेता ने बताया कि उनके बेटे कभी कभी हकलाने की वजह से खुद को बाथरूम में बंद कर लिया करते थे। राकेश रोशन ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऋतिक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था, क्योंकि उन्हें "धन्यवाद, दुबई" कह पाने में मुश्किल होती थी।
Photo Credit- Youtube
ये भी पढ़ें- Mannat से भी आधे हिस्से में सीमित है Shah Rukh Khan का नया आशियाना, तीन साल के लिए भरेंगे इतने करोड़ रुपए
शब्द बोलने के लिए कर लेते खुद को बंद
राकेश रोशन अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि उनके बेटे हमेशा से ही काफी पढ़ने वाले और तेज थे। मगर हकलाने की समस्या के कारण अभिनेता खुद को रोक दिया करते थे। इंटरव्यू में राकेश कहते हैं,
"मुझे बुरा लगता था कि उसके पास बोलने के लिए बहुत कुछ होता था, फिर भी वह हकलाने के कारण हिचकिचाता था। वह 'डी' पर अटक जाता था। वह एक वाक्य को सीखने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर कर लेता था। हालांकि पिछले 10-12 सालों से नहीं हकलाता है।"
Photo Credit- X
राकेश रोशन आगे बताते हैं कि उस समस्या पार होने के लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की। अभिनेता रोज सुबह एक घंटा अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू अखबारों को पढ़ा करते थे। एक इंटरव्यू में इसी मुद्दे पर बात करते हुए ऋतिक ने बताया था, "मेरे पास कभी कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं थी। मैं बहुत शर्मीला था और स्कूल से वापस आकर बस रोता था। मेरी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी, डॉक्टरों ने कहा था कि 'तुम डांस नहीं कर सकते। मैं इतना टूट गया था कि मैं महीनों तक जागता रहता और सोचता कि यह एक सपना है।"
ऋतिक रोशन का र्वक फ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्दी ही वो फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं। वॉर 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ग्लोबल स्टार जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। वॉर के पहले पार्ट में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। अब देखना है फिल्म कलेक्शन के मामले में क्या नया रिकॉर्ड बनाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।