Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर Gal Gadot को मिला 'Star' सम्मान, फिलिस्तीन समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 19 Mar 2025 02:04 PM (IST)

    गल गैडोट (Gal Gadot) हॉलीवुड की जानी मानी सुपरस्टार हैं। अपने शानदार अभिनय से उन्होंने देश से लेकर विदेश तक में खास पहचान बनाई है। अब उनके करियर में एक और उपलब्धी जुड़ गई है। हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर उनके नाम का भी एक स्टार दर्ज करा दिया गया है। साथ ही जानकारी सामने आई है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने इवेंट को खराब करने की कोशिश की है।

    Hero Image
    Gal Gadot को मिला बड़ा सम्मान। (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वंडर वूमेन बनकर फैंस के दिलों पर राज करने वालीं इजराइली एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के तौर पर गैल ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में उन्हें सम्मान देने के लिए मंगलवार को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर आमंत्रित किया गया था। हालांकि, इवेंट में फिलिस्तीन समर्थक और इजरायली समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कई तरह की परेशानियां खड़ी की।

    गैडोट को सम्मान मिलने से नाराज लोग

    हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट जो हमेशा से ही गाजा में होने वाली वॉर को लेकर वोकल रही हैं, उनके लिए 18 मार्च को  हॉलीवुड के वॉक ऑफ फेम पर  स्टार से सम्मानित किया गया था। मगर इस इवेंट के पूरे होने से पहले ही प्रदर्शनकारियों ने एक जगह पर इकट्ठा होकर गैडोट के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रोटेस्टर इवेंट में कई तरह के पोस्टर लेकर पहुंचे थे जिन पर, 'हीरोज फाइट लाइक फिलिस्तीन, 'नो अदर लैंड वोन ऑस्कर' और 'विवा विवा फिलिस्तीन' लिखा हुआ था।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Kim Soo Hyun से पब्लिक अपोलॉजी चाहती हैं Kim Sae-Ron की मां, एजेंसी पर भी लगाए प्रेशर बनाने के आरोप

    \

    Photo Credit- X

    इवेंट के दौरान लगाए नारे

    वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोगों ने यह भी चिल्लाया, "मुक्ति के साथ ऊपर, कब्जे के साथ नीचे" और एक व्यक्ति ने कहा, हमारे पास कोई कारण नहीं है कि हम एक इजरायली का जश्न मनाएं," इस बात का इशारा गैल गैडोट की तरफ ही था। इवेंट को इन्हीं प्रदर्शन के कारण 15 मिनट देर से शुरू करना पड़ा मगर समारोह के दौरान नारे साफ सुनाई दे रहे थे।

    को स्टार और निर्देशक के लिए स्पीच

    वहीं अभिनेत्री ने इस सम्मान के बदले हॉलीवुड एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) को दिया। स्पीच देते हुए एक्ट्रेस ने अपने पहले को-स्टार को उन पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस के निर्देशक को भी मौका देने के लिए थैंक्यू किया। इवेंट में वो अपने पति और चार बेटियों के साथ पहुंची थीं जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    Photo Credit- X

    स्नो व्हाइट में नजर आ रहीं गैल गैडोट

    गैल गैडोट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त स्नो व्हाइट में नजर आ रही हैं। फिल्म में वो इविल गॉडमदर का किरदार निभा रही हैं। वहीं रेचल जेलगर फिल्म में स्नो व्हाइट का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म ‘स्नो व्हाइट’ में भी एक आम लड़की स्नो व्हाइट के साहस की कहानी है। महिला दिवस पर मेकर्स ने फिल्म का विडियो शेयर करते हुए उन महिलाओं को सलाम किया था जो साहसी और सशक्त हैं। 

    ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन के बाद फिर साथ दिखे Tom Cruise और Ana de Armas, बढ़ रही हैं कपल की नजदीकियां?