Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैलेंटाइन के बाद फिर साथ दिखे Tom Cruise और Ana de Armas, बढ़ रही हैं कपल की नजदीकियां?

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 07:57 PM (IST)

    टॉम क्रूज को हाल ही में लंदन में स्पैनिश अभिनेत्री एना डी आर्मस के साथ देखा गया जिसके बाद से इनकी डेटिंग को लेकर अफवाह और भी तेज हो गई है। दोनों हेलीपोर्ट पर दिखाई दिए और आपस में हंसी मजाक करते हुए इन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद से ही सभी के मन में ये सवाल उठने लगा कि माजरा क्या है।

    Hero Image
    टॉम क्रूज और एना साथ में दिखे (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज और एना डी आर्मस को लंदन में एक साथ देखा गया था। इसके बाद से दोनों की डेटिंग को लेकर अफवाह ने फिर से जोर पकड़ लिया है। हाल ही में साथ में दोनों की मौजूदगी को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं या फिर इससे कुछ ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ स्पॉट हुए टॉम क्रूज और एना

    पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार,शुक्रवार, 14 मार्च की शाम को दोनों अभिनेताओं को हेलीकॉप्टर से लंदन हेलीपोर्ट पर आते देखा गया। 62 वर्षीय क्रूज और 36 वर्षीय डी आर्मस दोनों ने कैज़ुअल आउटफिट पहना हुआ था। क्रूज ने काली जींस और भूरे रंग की बटन-डाउन शर्ट पहनी हुई थी, जबकि डी आर्मस ने सफेद टी-शर्ट के ऊपर काले रंग का ट्रेंच कोट पहना था, जिसे उन्होंने जींस और सफेद स्नीकर्स के साथ पेयर किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Kim Soo Hyun से पब्लिक अपोलॉजी चाहती हैं Kim Sae-Ron की मां, एजेंसी पर भी लगाए प्रेशर बनाने के आरोप

    इससे पहले लंच डेट पर दिखे थे सितारे

    दोनों को हेलीपोर्ट स्टॉफ के साथ मस्ती मजाक करते हुए देखा गया और वो ठहाके लगाकर हंस रहे थे। बता दें कि लंदन में दोनों को पहली बार स्पॉट नहीं किया गया है इससे पहले ये 13 फरवरी को नाइट आउट करते हुए साथ में दिखे थे। रेस्टोरेंट से अपना पिकअप लेने के बाद दोनों फैंस को हाय हैलो कहते हुए निकल गए।

    क्या हो सकता है इस नजदीकी का कारण?

    PEOPLE की रिपोर्ट के अनुसार उनकी मुलाकात प्रोफेशनल फ्रंट पर थी और ये काम के सिलसिले और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर एजेंट्स से मिल रहे हैं। हालांकि जल्दी जल्दी दोनों को एक साथ यूं स्पॉट करने से फैंस के दिमाग में अलग ही ख्याल पैदा हो गया कि आखिरकार इस नजदीकी का मामला क्या है। क्या ये रिलेशनशिप में आ चुके हैं या बात कुछ और ही है।

    एना ने की थी टॉम की तारीफ

    बता दें कि साल 2023 में यूएसए टुडे को दिए इंटरव्यू में एना ने टॉम क्रूज के स्टंट की तारीफ करते हुए उसे माइंड ब्लोइंग बताया था। एना ने कहा कि वो तो इस तरह के स्टंट नहीं कर सकती लेकिन उन्हें इसमें लगने वाली मेहनत और बॉडी पेन के बारे में बखूबी पता है। उन्होंने कहा कि फन के अलावा ये आपके लिए रिवॉर्डिंग भी होता है। अगर मैं केवल अपनी लाइन्स बोलूं और कोई और मेरे स्टंट करे तो ये मेरे लिए थोड़ा बोरिंग हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: दिवंगत अभिनेत्री Kim Sae-Ron के साथ डेटिंग स्कैंडल के बीच Prada ने तोड़ा Kim Soo Hyun से नाता