Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने पास रखो ऑस्कर...' Kangana Ranaut की इमरजेंसी के लिए उठी मांग, एक्ट्रेस का रिएक्शन करेगा हैरान

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 10:03 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी के साथ अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। इस साल की शुरुआत में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी तमाम बाधाओं के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बड़े पर्दे पर ज्यादा खास प्रदर्शन मूवी नहीं कर पाई। इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है। अब कंगना ने ऑस्कर पर हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    कंगना रनौत ने ऑस्कर अवॉर्ड पर साधा निशाना (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर चर्चा में रहती हैं। बेबाकी के साथ अपनी बात रखने के लिए एक्ट्रेस जानी जाती हैं। इन दिनों उनकी फिल्म इमरजेंसी सुर्खियों में हैं। फिल्म में उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया। बॉलीवुड की क्वीन जब इस किरदार में नजर आई, तो एक पल के लिए लोग विचार में पड़ गए कि क्या यह कंगना ही है। इस बीच पंगा गर्ल के निशाने पर ऑस्कर अवॉर्ड आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरजेंसी फिल्म को 17 मार्च को ओटीटी पर रिलीज किया जाना था, जिसकी घोषणा खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर फिल्म को तय तारीख से ठीक तीन दिन पहले रिलीज कर दिया गया। होली के दिन दस्तक देने के बाद से ही फिल्म ओटीटी पर छाई हुई है। दर्शकों के मिल रहे प्यार पर कंगना ने भी रिएक्शन दिया है।

    ऑस्कर पर कंगना ने दिया बड़ा बयान

    सोशल मीडिया के जमाने में यूजर्स किसी भी फिल्म या सीरीज को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जरूर देते हैं। इमरजेंसी देखने के बाद एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इमरजेंसी को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजना चाहिए। कंगना ने क्या शानदार फिल्म बनाई है।'

    Photo Credit- Instagram

    कंगना रनौत ने यूजर की बात पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'लेकिन अमेरिका कभी भी अपने असली चेहरे को स्वीकार नहीं कर पाएगा कि वह विकासशील देशों को किस तरह से धमकाता और डराता है। यह तमाम चीजें इमरजेंसी फिल्म में दिखाई गई हैं। वे अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर अपने पास आराम से रख सकते हैं, क्योंकि हमारे पास राष्ट्रीय पुरस्कार हैं।'

    ये भी पढ़ें- इस होली पर चढ़ेगा Kangana Ranaut और Karan Johar पर दोस्ती का रंग? बॉलीवुड के बदलते परिवेश की अजब कहानी

    Photo Credit- Instagram

    इमरजेंसी को मिल रही है तारीफ

    ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इमरजेंसी फिल्म को ज्यादा तारीफ मिल रही है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म रिलीज होने के दो दिनों के अंदर नंबर वन पर आ गई है। इसके बारे में फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आज मैंने कंगना की इमरजेंसी फिल्म देखी। ईमानदारी से बताऊं, तो मैं इस फिल्म को देखने की योजना नहीं बना रहा था, लेकिन मैं इस फिल्म को देखने के बाद गलत साबित हुआ। निर्देशक और कलाकारों दोनों ने ही शानदार काम किया है।

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री को अपनी नफरत वाले बरताव से बाहर निकलना चाहिए। अच्छे काम को सराहना जरूर मिलनी चाहिए। संजय जी इस फिल्म की तारीफ करने के लिए आपका धन्यवाद।'

    ये भी पढ़ें- Karan Johar की फिल्में ठुकरा चुके हैं ये सितारे, किसी ने स्क्रिप्ट तो किसी ने रोल की वजह से किया रिजेक्ट