Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Johar की फिल्में ठुकरा चुके हैं ये सितारे, किसी ने स्क्रिप्ट तो किसी ने रोल की वजह से किया रिजेक्ट

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया में उनके ऊपर स्टार किड्स को मौका देने का आरोप सबसे ज्यादा लगता है। इसके अलावा उनकी फिल्मों में काम करना कुछ स्टार्स का सपना भी होता है। इस बीच बात उन सितारों की कर रहे हैं जिन्होंने करण की फिल्मों को ठुकराया और उनके साथ काम न करने का मुश्किल फैसला आसनी से लिया।

    Hero Image
    बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर (photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में उन सेलेब्स की कमी नहीं है, जो धर्मा प्रोडक्शन की मूवी में काम करने का सपना देखते हैं। इसमें पॉपुलर एक्ट्रेस से लेकर अभिनेताओं का नाम भी शामिल है। हालांकि, फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने करण जौहर (Karan Johar) की फिल्मों में काम करने के ऑफर को ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, कुछ सितारे तो करण की फिल्म में कभी भी काम नहीं करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत

    बॉलीवुड में कंगना रनौत बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। करण जौहर के साथ उनकी दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है। इमरजेंसी फिल्म के जरिए कंगना रनौत ने बतौर डायरेक्टर भी करियर की शुरुआत की है। हाल ही में इंडियान आइडल के एपिसोड में कंगना ने साफ कर दिया था कि वह करण के प्रोजेक्ट में नजर नहीं आएंगी, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह अपनी फिल्मों में करण जौहर को काम जरूर देंगी, जिससे बड़े पर्दे पर उनकी छवि थोड़ी बेहतर हो जाए।

    Photo Credit- Instagram

    कंगना रनौत सार्वजनिक तौर पर भी करण के काम की आलोचना कर चुकी हैं। ऐसे में सवाल ही नहीं खड़ा होता है कि दोनों साथ में कभी किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।

    ये भी पढ़ें- 'मिटेंगी दूरियां या टूटेंगे दिल...' Nadaaniyan का ट्रेलर हुआ रिलीज, शर्त से शुरू हुए रिश्ते का क्या होगा अंजाम?

    सिद्धांत चतुर्वेदी

    अयान मुखर्जी की निर्देशित ब्रह्मास्त्र फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी को रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस भूमिका को करने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद कास्टिंग सर्कल के लोगों ने उन्हें ब्लैकलिस्ट भी कर दिया था। हालांकि, एक्टिंग की बदौलत अभिनेता ने लोगों के बीच अपनी खास पहचान कायम की।

    कार्तिक आर्यन

    फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। शायद आपको भी पता होगा कि कार्तिक को भी करण जौहर की फिल्म में काम करने का मौका मिला है। दोस्ताना 2 में एक्टर को एक रोल ऑफर  हुआ था, लेकिन आपसी मतभेद के कारण उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था।

    Photo Credit- Instagram

    आमिर खान

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्टआमिर खान चार दशक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दे चुके हैं। हालांकि, यह बात भी सच है कि आमिर, फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ कोई काम करना नहीं चाहते हैं।

    कृति सेनन

    बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री कृति सेनन का नाम उन सितारों की लिसट में शामिल हैं, जो करण जौहर की फिल्म में काम करना पसंद नहीं करते हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'वह मुझे सेक्सी...', करण जौहर ने Imran Khan से करवाया टॉपलेस शूट, फिल्म के लिए बनाना चाहते थे ऐसी छवि

    comedy show banner
    comedy show banner