Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिटेंगी दूरियां या टूटेंगे दिल...' Nadaaniyan का ट्रेलर हुआ रिलीज, शर्त से शुरू हुए रिश्ते का क्या होगा अंजाम?

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:42 PM (IST)

    आने वाले दिनों में कई स्टार किड्स बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान भी उनमें से एक हैं। एक्टर बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म नादानियां से ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आएंगी।

    Hero Image
    फिल्म नादानियां का ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। खुशी कपूर (Kushi Kapoor) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की फिल्म नादानियां का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म कुछ ही दिनों मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। धर्माटिक एंटरटेनमेंट बैनर के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित फिल्म Gen Z की लव स्टोरी है। नादानियां को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नादानियां के ट्रेलर में क्या है नया?

    फिल्म में रोमांटिक मोड़ तब आता है जब पिया यानी खुशी कपूर को पता चलता है कि अर्जुन मेहता यानी इब्राहिम अली खान उसके साथ रिलेशनशिप में होने का बस नाटक कर रहा था। वह पूरे कॉलेज के सामने पिया का दिल तोड़ देता है। अर्जुन सबको बताता है कि उसने एक कॉन्ट्रेक्ट किया है और कुबूल करता है कि उसे पिया का नकली ब्वॉयफ्रेंड होने का नाटक करने के लिए हर हफ्ते 25,000 रुपये मिलते हैं। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो जाता है। फिर पिया एक फाइनल डील करती है और ये तय होता है कि दोनों एक-दूसरे को फिर कभी नहीं देखेंगे।

    यह भी पढ़ें: Galatfehmi Song: प्यार में 'गलतफहमी' का दर्द झेलते दिखे Ibrahim Ali Khan, खुशी कपूर की आंखों से छलके आंसू

    गाने पहले हो गए थे रिलीज

    कुछ समय पहले फिल्म के गाने रिलीज किए गए थे और अब ट्रेलर में भी दोनों के बीच वैसी ही केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म की कहानी नोएडा के एक मध्यमवर्गीय लड़के अर्जुन मेहता की है, जिसका पूरा ध्यान अपने करियर पर फोकस है। दूसरी ओर, दक्षिण दिल्ली की लड़की पिया जय सिंह का मानना ​​है कि प्यार को एक आदर्श स्क्रिप्ट का पालन करना चाहिए।

    डायरेक्टर ने जाहिर की खुशी

    फिल्म के डायरेक्टर शौना गौतम ने कहा, “नादानियां का निर्देशन मेरे लिए बहुत ही स्पेशल जर्नी रही। खासकर मेरी पहली फिल्म के रूप में। यह कहानी मेरे दिल के करीब है, इसमें पहले प्यार की मासूमियत शामिल है। करण सर और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग करना एक सपना रहा है। ऐसे अद्भुत कलाकारों के साथ काम करना, विशेष रूप से इब्राहिम की पहली भूमिका में परम आनंददायक रहा है।

    नादानियां में इब्राहिम और खुशी के अलावा सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज इनके पेरेंट्स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: 'अब प्यार दोस्ती नहीं...', Shah rukh के बाद सैफ के लाडले Ibrahim Ali को लव का लेक्चर देती दिखीं मिस ब्रिगेंजा

    comedy show banner
    comedy show banner