Galatfehmi Song: प्यार में 'गलतफहमी' का दर्द झेलते दिखे Ibrahim Ali Khan, खुशी कपूर की आंखों से छलके आंसू
सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) नादानियां (Nadaaniyan Movie) के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी नजर आएंगी। फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ तो उसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। अब मेकर्स ने नादानियां का दूसरा गाना गलतफहमी (Galatfehmi Song) रिलीज कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वे पहली फिल्म में बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की कहानी दिलचस्प होगी। मेकर्स ने पहले सॉन्ग इश्क के बाद अब इसका दूसरा गाना गलतफहमी भी रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास देखने को मिला है।
'गलतफहमी' गाना (Galatfehmi Song) दिल तोड़ने और बिछड़ने के पलों को बखूबी दर्शाता है। गाने के लिरिक्स दिल को छू लेते हैं और इब्राहिम-खुशी के चेहरे की उदासी थोड़ा भावुक जरूर करती है।
बिछड़ने के दर्द से गुजरते दिखे खुशी-इब्राहिम
सोनी म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर नादानियां फिल्म (Nadaaniyan Movie) के गाने 'गलतफहमी' को रिलीज किया गया है, जो दिल की भावनाओं को जगाने का काम करता है। सॉन्ग को देखते ही समझ आ जाता है कि इसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर ने टूटे हुए दिल की कहानी को शानदार ढंग से दिखाया है। दोनों के एक-दूसरे से बिछड़ने का दर्द आपको भी भावुक कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Khushi Kapoor के साथ 'नादानियां' करेंगे Saif Ali Khan के लाडले बेटे, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
गाने को शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा गया कि 'यह गाना उन लोगों के लिए जिन्होंने प्यार किया, लेकिन खो दिया और कभी अपने दिल की बात खुलकर नहीं कह पाए।'
फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
गलतफहमी सॉन्ग रिलीज होने के बाद से ही प्रशंसकों की खुशी डबल हो गई है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'क्या खूबसूरत गाना है।' एक अन्य फैन ने खुशी की तारीफ करते हुए लिखा, 'आप बहुत अच्छे लग रहे हो।' इसके अलावा ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस खूबसूरत गाने से सच में प्यार हो गया है।
Photo Credit- Instagram
इन दिनों खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान नादानियां के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। वेलेंटाइन के खास मौके पर खुशी ने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। प्रशंसक तो दोनों की जोड़ी को देखने का इंतजार बेसब्री से करते नजर आ रहे हैं।
कब और कहां रिलीज होगी नादानियां फिल्म?
'नादानियां' फिल्म को धर्मा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी शौना गौतम ने निभाई है। वहीं, करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। नादानियां को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में पोस्टर शेयर कर जानकारी दी थी कि यह मूवी इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देगी।
फिल्म के पहले पोस्टर ने ही सिनेमा लवर्स के बीच हलचल पैदा कर दी थी। बता दें कि नादानियां के पोस्टर में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर एक-दूसरे को गले लगाए नजर आए और पोस्टर पर लिखा गया कि 'हर लव स्टोरी में थोड़ी सी नादानी होती है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।