Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khushi Kapoor के साथ 'नादानियां' करेंगे Saif Ali Khan के लाडले बेटे, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 01:29 PM (IST)

    सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) एक्टिंग की दुनिया में लक आजमाने की तैयारी कर चुके हैं। डेब्यू फिल्म में वह खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही मूवी का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया गया है। खास बात है कि इसे सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    इब्राहिम अली खान डेब्यू फिल्म में खुशी कपूर के साथ आएंगे नजर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाडले बेटे इब्राहिम एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर चुके हैं। उनकी बहन सारा फिल्मी दुनिया में पहले ही अपनी पहचान कायम करने में सफल साबित हुई हैं। अब इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी अभिनय का हुनर दिखाने की राह पर चल पड़े हैं। करण जौहर ने उनकी पहली फिल्म का पोस्टर शेयर कर दिया है। आइए उनकी डेब्यू फिल्म से जुड़ी तमाम जानकारी जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू फिल्म में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम नादानियां (Nadaaniyan Movie) है और यह एक रोमांटिक फिल्म है। इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ऑनस्क्रीन जोड़ी का फिल्म से पहला पोस्टर जारी किया है।

    ओटीटी पर रिलीज होगी नादानियां

    इन दिनों ज्यादातर स्टार किड्स ओटीटी के जरिए अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इब्राहिम की मूवी को भी सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के पोस्टर में देखने को मिल रहा है कि इब्राहिम और खुशी एक ग्राउंड में साथ बैठे हुए हैं। कैमरे की तरफ देखकर दोनों मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर को थोड़ा ध्यान से देखने पर फिल्म का नाम नादानियां नजर आता है। वहीं, रिलीज डेट की अनाउंसमेंट मेकर्स ने फिलहाल नहीं की है। हालांकि, इस बात का खुलासा हो चुका है कि इब्राहिम और खुशी की फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan की शर्टलेस फोटो देख फिसला रूमर्ड गर्लफ्रेंड Palak Tiwari का दिल, फैंस बोले- 'देख रहा है बिनोद'

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 'हर लव स्टोरी में थोड़ी नादानी होती है। देखिए नादानियां, जो जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रही है।'

    सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया

    सैफ के बेटे और श्रीदेवी की बेटी को एक साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। पोस्टर के कमेंट सेक्शन में सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा, फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। दूसरे यूजर ने कहा, आप दोनों को फिल्म के लिए शुभकामनाएं। हालांकि, कुछ लोग मेकर्स पर खुशी कपूर को कास्ट करने पर तंज भी कस रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    खुशी कपूर के साथ बनी है इब्राहिम अली खान की जोड़ी

    जाह्नवी कपूर की बहन खुशी ने द आर्चीज से एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन फिल्म कोई बड़ा कमाल दिखाने में असफल रही। इन दिनों वह जुनैद खान के साथ लवयापा फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी चल रही हैं। इसके बाद वह इब्राहिम के साथ नादानियां फिल्म में नजर आएंगी। बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद ने भी करियर की शुरुआत ओटीटी से की थी। इसके बाद अब इब्राहिम भी उनकी तरह अपना करियर नेटफ्लिक्स की फिल्म से शुरू करने जा रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'वेदांग के साथ...', मिस्ट्री मैन की बाहों में दिखीं Khushi Kapoor, गले लगाने के तरीके से फैंस के मन में उठे सवाल