Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nadaaniyan: इसी महीने आएगी ‘छोटे नवाब’ की फिल्म, रोमांस में डूबे नजर आएंगे खुशी-इब्राहिम

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 10:51 PM (IST)

    सैफ अली खान के बेटे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर चुके हैं। इब्राहिम अपनी डेब्यू फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) में बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से ही इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। आखिरकार अब मूवी की रिलीज डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

    Hero Image
    इब्राहिम-खुशी की फिल्म नादानियां इस दिन होगी रिलीज (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाडले बेटे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म का पोस्टर सामने आया था। इसके बाद सैफ के फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा था कि वह छोटे नवाब को भी फिल्मों में देख पाएंगे। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट उस समय नहीं जारी की थी, लेकिन अब इससे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को जल्द ही खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ फिल्म 'नादानियां' में देखा जाएगा। यह उनकी पहली फिल्म है और इसमें वह बोनी कपूर की छोटी बेटी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस रोमांटिक फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए सैफ अली खान के लाडले बेटे अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने की राह पर चल पड़े हैं। अब पता चल गया है कि उनकी पहली फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा।

    कब आएगी नादानियां फिल्म?

    नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में इब्राहिम और खुशी कपूर स्टारर नादानियां के नाम की घोषणा की गई, लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बनाया गया। हालांकि, अब नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को फिल्म के प्रीमियर से जुड़ा अपडेट मिल गया है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Khushi Kapoor के साथ 'नादानियां' करेंगे Saif Ali Khan के लाडले बेटे, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

    नेटफ्लिक्स ने अपनी एक वीडियो के जरिए उन फिल्मों की जानकारी दी, जिन्हें फरवरी के बचे हुए महीने में रिलीज किया जाएगा। इसमें करण जौहर की प्रोड्यूस की गई नादानियां का नाम भी शामिल है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। इतना साफ हो गया है कि इब्राहिम और खुशी की जोड़ी को इसी महीने ओटीटी पर देख पाएंगे। खैर, मेकर्स ने यह अभी तक नहीं बताया कि फिल्म का प्रीमियर बचे हुए 15 दिनों में कब किया जाएगा। लेकिन लोगों को इस बात का भरोसा दिया गया है कि रिलीज डेट की घोषणा जल्द होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    नादानियां फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

    नादानियां के बारे में बता दें कि इसकी कहानी रोमांस आधारित है। शौना गौतम के निर्देशन में बनी यह फिल्म कुछ नया दिखाने का वादा करती है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले नादानियां फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। इसे नेटफ्लिक्स पर वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा, लेकिन रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। फिल्म में इब्राहिम-खुशी के अलावा, दीया मिर्जा और सुनील शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- किस महिला पर भड़के Ibrahim Ali Khan? 'नादानियां' एक्टर का गुस्से वाला Video आया सामने, खुशी भी दिखीं साथ