किस महिला पर भड़के Ibrahim Ali Khan? 'नादानियां' एक्टर का गुस्से वाला Video आया सामने, खुशी भी दिखीं साथ
जल्द ही सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) डेब्यू करने वाले हैं। उनकी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस बीच स्टार किड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता गुस्सा होते हुए नजर आ रहे हैं। इब्राहिम को किसी महिला के साथ बहस करते हुए देखा गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का नाम बी-टाउन के सबसे चर्चित स्टार किड्स में आता है। इब्राहिम अब सिर्फ स्टार किड नहीं हैं, अब वह जल्द ही अपने पिता सैफ अली खान, मां अमृता सिंह और बहन सारा अली खान की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में, उनकी आगामी फिल्म का एलान हुआ और अब इब्राहिम एक वीडियो के चलते चर्चा में आ गए हैं।
इब्राहिम अली खान की तुलना उनके पिता सैफ से की जाती है। चार्मिंग लुक और हाव-भाव भी सैफ से काफी मिलता-जुलता है। यही नहीं, वह जब भी स्पॉट होते हैं, अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक कराने से नहीं हिचकिचाते हैं। वह कभी किसी विवाद में नहीं पड़े, लेकिन एक हालिया वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया।
इब्राहिम को किस पर आया गुस्सा?
दरअसल, इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता एक महिला पर नाराज होते हउए नजर आ रहे हैं। मैक्स ऑफ इंडिया नाम के इंस्टाग्राम पेज पर इब्राहिम का एक वीडियो शेयर किया गया है। क्लिप में उन्हें एक महिला के साथ सीरियस होकर बात करते हुए देखा जा सकता है। महिला उन्हें शांत रहने का इशारा करती है। फिर लिफ्ट में जाने लगती है, तभी इब्राहिम भी उनके पीछे चल पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan की शर्टलेस फोटो देख फिसला रूमर्ड गर्लफ्रेंड Palak Tiwari का दिल, सरेआम कर दिया ये कमेंट
क्या इब्राहिम ने महिला से की बहस?
इस वीडियो में इब्राहिम अली खान गुस्से में दिख रहे हैं। वहां, खुशी कपूर भी मौजूद हैं, जो हंस रही हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, "इब्राहिम अली खान के एंग्री मूड ने सभी को उत्सुक कर दिया है। उन्हें इतना गुस्सा किस बात ने दिलाया? देखिए कैसे स्टार की तीखी प्रतिक्रिया ने खुशी कपूर को स्तब्ध और हैरान कर दिया।पारिवारिक ड्रामे से लेकर निजी पलों तक, हम सभी सोच रहे हैं कि इब्राहिम को क्या हुआ? क्या कोई बहस हुई या कुछ और? आइए इब्राहिम के गुस्से के पीछे के रहस्य में गोता लगाते हैं और देखते हैं कि इस अप्रत्याशित मुठभेड़ में क्या सामने आता है।"
View this post on Instagram
फिलहाल, इब्राहिम अली खान वाकई महिला के ऊपर नाराज हो रहे थे या बस कैजुअली बात कर रहे थे? ये तो वही जानते हैं। दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- Khushi Kapoor के साथ 'नादानियां' करेंगे Saif Ali Khan के लाडले बेटे, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।