'अब प्यार दोस्ती नहीं...', Shah rukh के बाद सैफ के लाडले Ibrahim Ali को लव का लेक्चर देती दिखीं मिस ब्रिगेंजा
इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। फिल्म में वो खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे और मूवी 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इब्राहिम फिल्म में अर्जुन मेहता और खुशी कपूर पिया जय सिंह के किरदार में नजर आएंगे। वहीं मूवी में एक सरप्राइज एंगल भी है जिसका कनेक्शन शाह रुख खान की कुछ कुछ होता है से है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बहुत जल्द करण जौहर की अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म नादानियां (Naadaniyan) से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी।
मेकर्स ने की रिलीज डेट की घोषणा
फिल्म को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है और ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक अलग तरह की एक्साइटमेंट जगा दी थी। अब निर्माताओं ने एक खास वीडियो के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Galatfehmi Song: प्यार में 'गलतफहमी' का दर्द झेलते दिखे Ibrahim Ali Khan, खुशी कपूर की आंखों से छलके आंसू
कुछ कुछ होता है से है फिल्म का कनेक्शन
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो क्लिप शेयर की है उसमें इब्राहिम और खुशी कपूर करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है के पॉपुलर सीन 'प्यार दोस्ती है' को दोबारा से रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान,काजोल और रानी मुखर्जी नजर आए थे। वहीं इसके अलावा पूरे वीडियो में सबसे ज्यादा आकर्षण के केंद्र रहीं अर्चना पूरन सिंह जो अपने मिस ब्रिगेंजा के रोल से वापसी करती नजर आएंगी।
View this post on Instagram
फैंस ने किए कई सारे कमेंट्स
इस वीडियो के आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मूवी ऐसी बनाओ की 27 साल बाद भी तुम्हारे पॉपुलर सीन्स को मूवी के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जाए। #शाहरुख खान द किंग और प्यार दोस्ती है।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सबसे बेहतरीन एक्टिंग सीन में बोर्ड ने की है।"
लोगों को पसंद नहीं आई खुशी की एक्टिंग
वहीं कुछ यूजर्स ने खुशी कपूर की एक्टिंग को बुरा बताया। यूजर ने लिखा,“वह इसे ओवर कर रहा है। भाव और आवाज मेल नहीं खाते। अजीब लग रहा है। वहीं खुशी की ये तीसरी फिल्म है लेकिन वो पूरी रोबोटिक लग रही है। ऐसी घटिया एक्टिंग से दोनों का करियर आगे नहीं बढ़ने वाला है।' चौथे यूजर ने लिखा, 'कुछ कुछ होता है के सीन को दोबारा बनाना हालांकि अच्छा नहीं है, कम देखें कि ट्रेलर कैसा है।'
फिल्म में इब्राहिम और खुशी के अलावा सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, अर्चना पूरन सिंह और मीजान जाफरी भी हैं।
यह भी पढ़ें: Nadaaniyan: इसी महीने आएगी ‘छोटे नवाब’ की फिल्म, रोमांस में डूबे नजर आएंगे खुशी-इब्राहिम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।