Javed Akhtar: क्या खत्म हुई कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच की नाराजगी? गीतकार ने बताई अंदर की बात
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच का मानहानि का मामला कोर्ट के बाहर सुलझ गया था। हाल ही में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोर्ट से निकलने के बाद कंगना ने उनसे अपनी फिल्म के लिए गाने लिखने को कहा जिस पर अख्तर साहब ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि कंगना के वकील ने उन्हें बताया कि कंगना उनका बहुत सम्मान करती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। हर विषय पर खुलकर अपने विचार रखने की वजह से कई बार कंगना मुश्किलों में भी फंस जाती हैं। फरवरी में उन्होंने कोर्ट में लिखित माफी मांगकर जावेद अख्तर संग अपना एक पुराना मामला सुलझाया था। इस बीज अब अख्तर साहब ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि क्या उस दिन के बाद कभी उनकी मुलाकात कंगना संग हुई है या नहीं।
अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानी के मामले को आपसी सहमत्ति के साथ सुलझाने का फैसला लिया था। कंगना ने कोर्ट से एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि अब उन दोनों के बीच के मतभेद खत्म हो चुके हैं और उन्होंने जावेद अख्तर से अपनी फिल्म के लिए गाना लिखने के लिए भी कहा है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'बंगाल को दूसरा उत्तर कोरिया न बनाएं', शर्मिष्ठा पनोली के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत; BJP ने टीएमसी को घेरा
क्या कंगना रनौत की फिल्म के लिए गाने लिखेंगे जावेद अख्तर?
हिंदुस्तान टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कंगना संग अपने रिश्तों पर बात की है। उन्होंने कहा, 'कोर्ट से निकलने के बाद हम साथ चलते हुए बात कर रहे थे, तो ये बात हुई कि आप मेरी अगली फिल्म के लिए गाने लिखेंगे? तो मैंने कहा क्यों नहीं। जरूर लिखेंगे। फिर उनके वकील ने हमसे बताया कि वह मेरा बहुत सम्मान करती हैं और मुझे पिता के सम्मान मानती हैं।'
Photo Credit- Instagram
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'मैंने कहा इसकी कोई जरूरत नहीं है। मैं इतनी खूबसूरत लड़की का पिता नहीं बनना चाहता। तो हां, हमारे बीच सब कुछ ठीक है।'
कंगना के बारे में क्या बोले जावेद अख्तर?
कंगना रनौत संग अपने समीकरण पर बात करते हुए जावेद ने कहा, हम उस दिन कोर्ट में मिले थे, जिस दिन जज के सामने लिखित माफी दी थी। मैंने तो उनके कोई पैसे की मांग नहीं की थी। मेरी बहुत बड़ी मान-हानी हो गई है, तो 50 करोड़ दे दो। मैंने 5 रुपये भी नहीं मांगे थे। मुझे बस माफी चाहिए थी, जो उन्होंने मुझे दे दी। जज के सामने साइन हो गए और सब खत्म हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।