Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Javed Akhtar: क्या खत्म हुई कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच की नाराजगी? गीतकार ने बताई अंदर की बात

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:12 PM (IST)

    कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच का मानहानि का मामला कोर्ट के बाहर सुलझ गया था। हाल ही में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोर्ट से निकलने के बाद कंगना ने उनसे अपनी फिल्म के लिए गाने लिखने को कहा जिस पर अख्तर साहब ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि कंगना के वकील ने उन्हें बताया कि कंगना उनका बहुत सम्मान करती हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ जावेद अख्तर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। हर विषय पर खुलकर अपने विचार रखने की वजह से कई बार कंगना मुश्किलों में भी फंस जाती हैं। फरवरी में उन्होंने कोर्ट में लिखित माफी मांगकर जावेद अख्तर संग अपना एक पुराना मामला सुलझाया था। इस बीज अब अख्तर साहब ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि क्या उस दिन के बाद कभी उनकी मुलाकात कंगना संग हुई है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानी के मामले को आपसी सहमत्ति के साथ सुलझाने का फैसला लिया था। कंगना ने कोर्ट से एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि अब उन दोनों के बीच के मतभेद खत्म हो चुके हैं और उन्होंने जावेद अख्तर से अपनी फिल्म के लिए गाना लिखने के लिए भी कहा है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'बंगाल को दूसरा उत्तर कोरिया न बनाएं', शर्मिष्ठा पनोली के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत; BJP ने टीएमसी को घेरा

    क्या कंगना रनौत की फिल्म के लिए गाने लिखेंगे जावेद अख्तर?

    हिंदुस्तान टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कंगना संग अपने रिश्तों पर बात की है। उन्होंने कहा, 'कोर्ट से निकलने के बाद हम साथ चलते हुए बात कर रहे थे, तो ये बात हुई कि आप मेरी अगली फिल्म के लिए गाने लिखेंगे? तो मैंने कहा क्यों नहीं। जरूर लिखेंगे। फिर उनके वकील ने हमसे बताया कि वह मेरा बहुत सम्मान करती हैं और मुझे पिता के सम्मान मानती हैं।'

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'मैंने कहा इसकी कोई जरूरत नहीं है। मैं इतनी खूबसूरत लड़की का पिता नहीं बनना चाहता। तो हां, हमारे बीच सब कुछ ठीक है।'

    कंगना के बारे में क्या बोले जावेद अख्तर?

    कंगना रनौत संग अपने समीकरण पर बात करते हुए जावेद ने कहा, हम उस दिन कोर्ट में मिले थे, जिस दिन जज के सामने लिखित माफी दी थी। मैंने तो उनके कोई पैसे की मांग नहीं की थी। मेरी बहुत बड़ी मान-हानी हो गई है, तो 50 करोड़ दे दो। मैंने 5 रुपये भी नहीं मांगे थे। मुझे बस माफी चाहिए थी, जो उन्होंने मुझे दे दी। जज के सामने साइन हो गए और सब खत्म हो गया।

    ये भी पढ़ें- Sharmistha Panoli: कौन हैं ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने वालीं शर्मिष्ठा? Kangana Ranaut ने किया सपोर्ट