Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'केले' को लेकर Trisha की टांग खिंचाई पड़ी Kamal Haasan को भारी, यूजर्स बोले- ये डबल मीनिंग बातें करते हैं

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 11:13 AM (IST)

    साउथ और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन को उनकी एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में अभिनेत्री त ...और पढ़ें

    कमल हासन हुए तृषा के साथ डबल मीनिंग जोक के लिए ट्रोल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने काफी काम किया है। एक्टर जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते हैं या फिर किसी भी मुद्दे पर कोई बयान देते हैं, तो वह धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। हाल ही में सुपरस्टार अपने एक जोक को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपनी 'ठग लाइफ' की को-स्टार तृषा कृष्णन की बात सुनने के बाद सबके सामने ऐसा जोक मारा, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है। लोगों को ऐसा लग रहा है कि कमल हासन ने तृषा कृष्णन पर 'केले' से जुड़ा हुआ एक डबल मीनिंग जोक मारा है, जिसे यूजर्स शेमफुल बता रहे हैं। हालांकि, इस बीच कुछ ऐसे भी फैंस हैं, जो अपने फेवरेट सुपरस्टार को सपोर्ट कर रहे हैं। क्या है वह डबल मीनिंग जोक जिसे लेकर ट्रोल हो रहे हैं कमल हासन, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट: 

    तृषा कृष्णन पर कमल हासन ने मारा था डबल मीनिंग जोक? 

    मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कमल हासन, साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब एंकर ने तृषा से उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा तो अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा, "वैसे तो मुझे सब कुछ खाना पसंद है, लेकिन मुझे उबले हुए केले खाना ज्यादा अच्छा लगता है"। जिस डिश की बात तृषा कर रही हैं, उसे पाजम पोहरी कहते हैं, जो केलों से बनती है। 

    यह भी पढ़ें: भगवान राम को मानते तो दो शादी क्यों की? Kamal Haasan ने 2 मैरिज पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दशरथ को फॉलो...'

    तृषा की इस बात को बीच में ही काटते हुए कमल हासन ने तपाक से जवाब में कहा, "इसे उसका नाम नहीं पता है, लेकिन ये उसे मुंह में रखती हैं"। तृषा अभिनेता की ये बात सुनकर हंस पड़ीं। उनका ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो गुटों में बंट गए। 

    सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बोला कमल हासन को 'टॉक्सिक' 

    इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए। किसी को ये डबल मीनिंग लग रहा है, तो कई यूजर्स अपने फेवरेट सुपरस्टार को डिफेंड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "टॉक्सिक कमल", मैं सोच रहा हूं क्या तृषा कम्प्लेन करेंगी, जैसे उन्होंने मंसूर अली खान के खिलाफ की थी"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "जरा सोचों अगर चिरंजीवी ने ये कहा होता तो"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आप लोग हमेशा डबल मीनिंग बातें क्यों करते हैं"। 

    वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अभिनेता के समर्थन में सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये एक मजाकिया डायलॉग है, जो तमिल लोगों के घर में मम्मी-पापा भी बोलते हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं तमिल से हूं और कमल हासन की फैन बिल्कुल नहीं हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत बोला है"।

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "कमल हासन अकेले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने एक बार ये बोला था मेरी खुद की दो बेटियां हैं और मैं कभी कोई ऐसी फिल्में नहीं करूंगा जिसमें डबल मीनिंग वाली बातें हो, ये केवल आपकी सोच है"।

    यह भी पढ़ें: 'वो INDIA को HINDIA बनाना चाहते हैं', भाषा विवाद में एक्टर कमल हसन की एंट्री; केंद्र सरकार पर साधा निशाना