Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान राम को मानते तो दो शादी क्यों की? Kamal Haasan ने 2 मैरिज पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दशरथ को फॉलो...'

    Thug Life मूवी का प्रमोशन करते हुए कमल हासन (Kamal Haasan) ने दो शादियों के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। कमल ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं। ऐसे में उनसे एक हालिया इवेंट में दो शादी करने पर अभिनेता से एक सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जो अब सुर्खियां बटोर रहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    दो शादी करने पर कमल हासन ने दिया बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार सुर्खियों का हिस्सा बन चुके हैं। सबसे ज्यादा लाइमलाइट उनकी मैरिड लाइफ ने बटोरी है। हाल ही में, एक बार फिर अभिनेता अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक हालिया इवेंट में उन्होंने दो शादियां करने पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) का प्रमोशन कर रहे हैं जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। इवेंट में कमल की को-स्टार तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) भी थीं। इस इवेंट में पहले एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया।

    शादी में नहीं तृषा को यकीन

    41 साल की उम्र में भी तृषा कृष्णन ने अभी तक शादी नहीं की है। ऐसे में प्रमोशनल इवेंट में उनसे पूछा गया कि वह कब शादी का प्लान बना रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मैं शादी में यकीन नहीं रखती हूं। अगर ऐसा होता है तो ठीक है, अगर नहीं होता है तो भी ठीक है।"

    यह भी पढ़ें- तो इन दो साउथ सुपरस्टार्स के चक्कर में लटकी Salman Khan-Atlee की फिल्म, हॉलीवुड एक्टर के आने का नहीं हुआ फायदा!

    Trisha Krishnan

    Photo Credit - Instagram

    दो शादी पर बोले कमल हासन

    तृषा के बाद कमल हासन से भी शादी से जुड़ा सवाल किया गया। यह सवाल सुनकर अभिनेता ने सांसद जॉन ब्रिटास के साथ अपना एक किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भगवान राम नहीं बल्कि दशरथ (तीन शादियां कीं) के नक्शेकदम पर चलते हैं। अभिनेता ने कहा, "यह 10-15 साल पहले की बात है। एमपी ब्रिटास मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कॉलेज के छात्रों के एक समूह के सामने मुझसे पूछा, आप एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से हैं, आपने दो बार शादी क्यों की?"

    Kamal Haasan

    Photo Credit - Instagram

    दशरथ को फॉलो करते हैं कमल हासन

    इस किस्से के बारे में कमल हासन ने आगे बताया, "मैंने कहा, 'अच्छे परिवार से होने का शादी से क्या लेना-देना है?' उन्होंने कहा, 'नहीं लेकिन आप भगवान राम की पूजा करते हैं, इसलिए आप वैसे ही जीते हैं जैसे उन्होंने जिया। सबसे पहले मैं किसी भगवान की पूजा नहीं करता। मैं राम को फॉलो नहीं करता हूं। शायद मैं उनके पिता (दशरथ) के रास्ते को फॉलो करता हूं।"

    यह भी पढ़ें- Indian 2 से पहले इन फिल्मों में Kamal Haasan ने छोड़ी छाप, एक मूवी में निभाये थे 10 किरदार