Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लता-आशा और श्रेया-अलका के जमाने में हिट हो गई थी ये सिंगर, बॉलीवुड की राजनीति खा गई करियर!

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 06:49 PM (IST)

    एक दौर था, जब लता मंगेशकर, आशा भोसले और श्रेया घोशाल जैसी सिंगर्स म्यूजिक इंडस्ट्री में राज कर रही थीं, उसी दौरान एक सिंगर चुपचाप अपनी जादुई आवाज का जादू चला रही थीं। मगर अचानक एक रोज उन्होंने फिल्मों से किनारा कर दिया। आखिर उन्होंने फिल्मों से किनारा क्यों किया, जानिए इस बारे में।

    Hero Image

    हिट गाने देने वाली इस सिंगर ने अचानक छोड़ी थी इंडस्ट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज जब हम म्यूजिक इंडस्ट्री की बेहतरीन गायिकाओं के बारे में बात करते हैं तो हमारी जुबान पर श्रेया घोषाल, लता मंगेशकर और सुनिधि चौहान जैसी गायिकाओं का नाम आता है। मगर इन सबके बीच एक सिंगर ऐसी भी थीं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग्स दिए लेकिन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सिंगर ने 17 साल पहले इंडस्ट्री छोड़ी थी और अब जाकर उन्होंने बताया है कि आखिर उनकी क्या मजबूरी थी जो उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि कजरा रे, दिल तू ही बता और बेबो जैसे हिट ट्रैक गाने वालीं अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) हैं।

    कजरा रे सिंगर अलीशा चिनॉय ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?

    अलीशा चिनॉय ने एक हालिया इंटरव्यू में म्यूजिक इंडस्ट्री से अचानक किनारा करने की असली वजह बताई है। फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में अलीशा ने कहा, "सच कहूं तो मैं बॉलीवुड म्यूजिक से बोर हो गई थी। एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे थोड़ा बर्न आउट महसूस हो रहा था। मैं कुछ अलग करना चाहती थी। इसलिए मैं दूर रही और दूसरे कारण भी थे जैसे चल रही सारी पॉलिटिक्स।"

    Alisha Chinai with Shreya

    यह भी पढ़ें- Ya Ali नहीं इस गाने से Zubin Garg ने बॉलीवुड में मचाई थी धूम, 18 साल पुराना गाना आज भी है आशिकों की पसंद

    बॉलीवुड में अन्याय से थक गई थीं सिंगर

    अलीशा चिनॉय ने आगे बताया कि वह इंडस्ट्री में होने वाले अन्याय से थक गई थीं। उन्हें वैसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा जाता था, जो पूरी तरह से गैर-कानूनी थे। बकौल एक्ट्रेस, "कलाकारों के लिए कॉपीराइट के मुद्दे, अन्याय और निष्पक्ष व्यवहार की कमी। हमसे बस ऐसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाए जा रहे थे जो मेरी राय में पूरी तरह से गैर-कानूनी थे। इसलिए मैंने उन्हें साइन करने से मना कर दिया और यही एक और कारण था कि लोग मुझे कॉल नहीं करते थे। यह मुझे ठीक लगा। मुझे बहुत लंबे समय तक दूर भी रहना पड़ा क्योंकि मेरे कुछ पर्सनल मुद्दे थे। तो इसके कई कारण थे।"

    अलीशा चिनॉय 90 और 2000 के दशक में बेहतरीन गायिकाओं की लिस्ट में शुमार थीं। उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं। आखिरी बार उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 के लिए दिल तू ही बता सॉन्ग गाया था जो सुपरहिट हुआ। उन्होंने फिल्म डैडी के लिए साल 2017 में जिंदगी मेरी डांस डांस भी गाया था।

    यह भी पढ़ें- 50 के दशक में गानों से देती थीं Lata Mangeshkar को टक्कर, वो सिंगर जिसे दुनियावालों ने भुला दिया