Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueliene Fernandez ने भारी बर्फबारी के बीच किए केदारनाथ मंदिर के दर्शन, एक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 03:48 PM (IST)

    Jacqueline Fernandez Visit Kedarnath Temple बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से विवादों में छाई हुई हैं। कुछ दिन पहले महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि वह जैकलीन के लिए महाकालेश्वर में पूजा करवाएंगे। इस बीच अभिनेत्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने गईं। एक्ट्रेस ने केदारनाथ से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    केदारनाथ के दर्शन करने गईं जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर कीं फोटोज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jacqueliene Fernandez Kedarnath Photos: 'श्रीलंकन ब्यूटी' जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueliene Fernandez) हाल ही में भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के दर्शन करने गई थीं। एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर केदारनाथ से अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका की रहने वाली हैं, जो पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में धाक जमाए बैठी हैं। अपनी अदाकारी के लिए मशहूर जैकलीन फर्नांडिस काम से ब्रेक लेकर पिछले हफ्ते केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने गई थीं। केदारनाथ से उनके कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब खुद एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें- नवरात्रि में Jacqueline Fernandez के लिए व्रत रखेगा सुकेश चंद्रशेखर, जेल से सामने आया महाठग का नया लव लेटर

    केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने गईं जैकलीन फर्नांडिस

    जैकलीन फर्नांडिस ने केदारनाथ से अपनी कई तस्वीरें सोमवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। सलवार-सूट के साथ विंटर क्लोथ और माथे पर चंदन लगाए जैकलीन ने मंदिर के सामने पोज दिए। इसके अलावा वह बर्फबारी का भी लुत्फ उठाती नजर आईं। एक तस्वीर में उन्हें हेलिकॉप्टर से बाहर देखते हुए देखा जा सकता है। बाकी तस्वीरों में वह अपने दोस्तों के साथ पोज दे रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jacqueliene Fernandez (@jacquelienefernandez)

    जैकलीन फर्नांडिस के साथ केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने बिजनेसमैन अभिजीत राजन के बेटे अक्षत राजन समेत एक्ट्रेस के कई दोस्त गए थे। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि अक्षत राजन का नाम जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ भी जुड़ चुका है।

    विवादों से घिरीं जैकलीन फर्नांडिस

    पिछले कुछ समय से जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्डिंग केस को लेकर सुर्खियों में हैं। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिलेशनशिप की खबरों के चलते आए दिन जैकलीन छाई रहती हैं। सुकेश जेल में लगातार जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं और उनके लिए लव लेटर भी भेजते हैं। कुछ दिन पहले सुकेश ने कहा था कि वह जैकलीन के लिए महाकालेश्वर मंदिर में स्पेशल पूजा कराएंगे और नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखेंगे।

    यह भी पढ़ें- जैकलीन का सपना पूरा करने को ठग सुकेश बनवा रहा वेटनरी हॉस्पिटल, जर्मनी से मंगाए जाएंगे उपकरण