Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कहो ना प्यार है' के सेट पर क्यों पिता से झगड़ते थे Hrithik Roshan? डॉक्युमेंट्री The Roshans में हुआ खुलासा

    ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने ही किया था। हालिया रिलीज द रोशंस डॉक्युमेंट्री में खुलासा हुआ है कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त ऋतिक खुश नहीं थे। वह उदास रहने लगे थे और यह देख उनकी मां को फिक्र सताने लगी थी।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 19 Jan 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    कहो ना प्यार है के सेट पर पिता-बेटी की होती थी बहस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई द रोशंस (The Roshans) इन दिनों चर्चाओं में है। रोशन परिवार के इर्द-गिर्द घूमने वाली इस डॉक्युमेंट्री में ऋतिक रोशन से लेकर उनके पिता राकेश रोशन और दादा रोशन तक कई बड़े खुलासे किए गए हैं। द रोशंस में पिंकी रोशन ने बताया कि क्यों शूटिंग के दौरान ऋतिक उदास रहने लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात साल 2000 की है, जब राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से लॉन्च कर रहे थे। पहली फिल्म को लेकर उन पर बहुत सारा प्रेशर था। फिटनेस पर ध्यान देने के साथ-साथ वह अपना क्राफ्ट को बेहतरीन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। मगर शूटिंग के दौरान सेट पर कई बार उनकी पिता से बहस हो जाया करती थी।

    सेट पर उदास रहते थे ऋतिक

    ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने खुलासा किया है कि शूट के बाद जब वह घर आते थे तो उदास रहते थे। ऋतिक की मां ने द रोशंस में कहा, "मैं उन्हें कभी-कभी उदास देखती थी। मैं पूछती- क्या हुआ? आप ठीक नहीं लग रहे हैं। फिर वह आखिर में इससे बाहर आ जाता था और मुझसे कहता था कि वह इसे अलग तरीके से करना चाहते हैं, लेकिन पापा कहते थे, 'नहीं, यह ठीक है।' तो मैं उनकी बातें सुनती थी और मुझे एक मां के रूप में बुरा लगता था।"

    यह भी पढ़ें- The Roshan's Review: राकेश को क्यों मारी थी गोली, नागरथ कैसे बने 'रोशन', खुले सीरीज में क्या-क्या राज? रिव्यू

    hrithik roshan Pinkie Roshan

    Hrithik Roshan with Pinkie Roshan - Instagram

    सेट पर बेटे को डांट देते थे राकेश

    ऋतिक रोशन को उदास देखकर पिंकी अपने पति से झगड़ने चली जाती थीं। उन्होंने कहा, "तो मैं उनके कमरे में जाती और अपने पति से पूछती, 'आज क्या हुआ?' 'उसको कुछ नहीं पता है। डायरेक्टर मैं हूं। पिक्चर मुझे बनानी आती है।' 'उसे कुछ नहीं पता। मैं डायरेक्टर हूं। मुझे पता है कि फिल्में कैसे बनाई जाती हैं।' मैंने कहा, 'लेकिन उसकी बात तो सुन लो।'"

    Rakesh Roshan Hrithik Roshan

    फिर राकेश रोशन ने कहा, "मैं और ऋतिक रोशन बहुत बहस करते थे। वह कहता था- 'पापा मैं ऐसा करता हूं।' मैं कहता- 'नहीं डुग्गु (ऋतिक का निकनेम) अच्छा नहीं लगेगा ऐसा। ऐसा करो।' मुझे भी संभालना पड़ता था क्योंकि वो एक्टर भी है, बेटा भी है। उसके लिए भी वही होता था कि डायरेक्टर हैं, लेकिन मेरे पापा भी हैं। तो बहस होते थे।"

    यह भी पढ़ें- ये मजाक नहीं! Kaho Naa Pyaar Hai की शूटिंग में अमीषा पटेल पर चली थी असली गोली, शेयर किया भयानक किस्सा