Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार बनना Ameesha Patel को पड़ा था भारी, Kaho Naa Pyaar Hai के बाद एक्ट्रेस को मिलने लगे थे खून से लिखे लेटर्स

    अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है की रिलीज के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया था। आज फिल्म ने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। पर क्या आपको पता है कि मूवी के बाद उन्हें खून से लिखे खत आने लगे थे।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 14 Jan 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    कहो न प्यार है के बाद हुआ आने लगे थे खत (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने कदम फिल्मों की दुनिया में रखे थे। फिल्म की सक्ससे ने दोनों एक्टर्स को रातों-रात स्टार बना दिया था। लोगों के बीच फिल्म के गानों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। ‘कहो ना प्यार है’ में अमीषा पटेल की सादगी देख हर कोई उनका दीवाना हो गया था। उनके अभिनय का जादू ऐसा था कि एक्ट्रेस को फिल्म की सक्सेस के बाद खून भरे खत मिलते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून भरे खत देख हैरान हो गई थीं एक्ट्रेस

    हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए अमीषा पटेल हाल ही में बताया कि कैसे खून भरे खत देखकर वो डर जाती थीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि कुछ फैन ऐसे भी थे जो उनकी फोटो को मंदिर और चर्च में ले जाते थे और उनकी तस्वीर से शादी रचा लेते थे।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने ये भी कहा कि फैन उनके पास फोटो भेजते थे जिसमें सिंदूर लगा होता था, माला होती थी और लिखा रहता था कि तुम सिर्फ मेरी हो। ये देखना उनके लिए काफी सरप्राइजींग होता था।

    ये भी पढ़ें- Mufasa The Lion King: अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी में दौड़ी मुफासा की कहानी, शाह रुख खान की आवाज ने दी Aaron Pierre को मात

    लव लेटर के साथ ही मिले हेट लेटर

    इंटरव्यू में वो आगे कहती हैं, ‘मुझे फोटो के साथ ही हेट लेटर भी मिलते थे। एक लेटर पर लिखा था कि तुम बॉबी देओल, सनी देओल के साथ कैसे काम कर सकती हो, तुम सिर्फ मेरी हो सोनिया। मुझे खून से लिखे खत मिलते थे। ये सब बहुत अच्छा था, लेकिन उतना ही डरावना भी था।' बता दें कि कहो ना प्यार में ऋतिक रोशन की डबल रोल था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

    फिल्म सेट और आम जगहों पर करते थे पीछा

    अमीषा पटेल बताती हैं कि कुछ फैंस दीवानगी की सारी हदें पार कर देते थे। यहां तक कि उनकी एक झलक पाने के लिए उनक हर जगह पीछा किया करते थे। ‘कहो ना प्यार है’ एक्ट्रेस बताती हैं, ‘मेरे सिक्योरिटी और वॉचमैन को लोगों को पीछे हटाना पड़ता था।

    Photo Credit- Instagram

    उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था। फैंस अपने हाथ से लिखे हुए खत लेकर अचानक ही मेरे घर के बाहर आ जाते थे। उन दिनों अलग तरह का क्रेज था।

    ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने विनोद खन्ना के बीच सेट पर हुआ था कुछ ऐसा, एक्टर ने फेंक मारा था गिलास, जानें किस्सा