Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan से पहले इन सेलेब्स पर हो चुका है जानलेवा हमला, एक पर सरेआम हुई थी फायरिंग

    Saif Ali Khan Attacked अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात जानलेवा हमला हुआ है। मुंबई के बांद्रा में मौजूद एक्टर के घर एक हमलावर ने उन पर चाकू से अटैक कर दिया। सैफ हॉस्पिटल में मौजूद हैं और उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। फिल्मी सितारों पर हुए हमले का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले कई कलाकारों पर भी अटैक हो चुका है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 16 Jan 2025 02:45 PM (IST)
    Hero Image
    जब खतरे में पड़ी थी फिल्मी सितारों की जान (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सैल अली खान (Saif Ali Khan) पर देर रात मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसके चलके एक्टर को शरीर पर 6 जगह गंभीर चोटों लगी हैं और हॉस्पिटल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स के बयान के बाद सैफ (Saif Ali Khan Attacked) की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब फिल्मी सितारे पर जानलेवा हमला हुआ है। देवरा स्टार सैफ अली खान से पहले अन्य बॉलीवुड हस्तियों पर अटैक हो चुका है। आइए उन फिल्म कलाकरों के नाम जानते हैं।

    राकेश रोशन (Rakesh Roshan) 

    सैफ अली खान से पहले साल 2000 में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता और मशहूर निर्देशक राकेश रोशन पर भी हमला हो चुका है। उन पर सरेआम हमलवारों ने फायरिंग की थी। हालांकि, इस अटैक में राकेश की जान बाल-बाल बची थी। माना जाता है कि बेटे ऋतिक की पहली फिल्म कहो न प्यार की सफलता के बाद राकेश रोशन को लगातार धमकियां मिल रही थीं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: क्यों सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर? मुंबई पुलिस का बड़ा बयान- 'आरोपी की हुई पहचान'

    गुलशन Kumar (Gulshan Kumar)

    भजन सम्राट और टी सीरीज के मालिक रहे गुलशन कुमार का नाम भी इस सूची में शामिल है। 1997 में मुंबई में जातेश्वर महादेव मंदिर से वापस आते वक्त दिनदहाड़े गुलशन को गोलियों से भून दिया गया था। इस हमले ने बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया था। बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड से गुलशन को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसकी वजह से उनको अपनी जान गंवानी पड़ी। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    राजीव राय (Gulshan Rai)

    सिर्फ गुलशन कुमार ही नहीं बल्कि ड्रीम गर्ल और त्रिदेव जैसी मूवीज बनाने वाले निर्माता गुलशन राय के बेटे और निर्देशक राजीव राय को भी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के हिटमैन की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और उन पर जानलेवा हमला भी हुआ था, जिसके डर से उन्होंने पूरे परिवार सहित देश को छोड़ दिया था।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) 

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पर भी जानलेवा हमला हो चुका है। 2018 में राजस्थान में फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक हमला कर दिया था और उनको थप्पड़ मार दिया था। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सलमान खान (Salman Khan)

    बीते समय में से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई गैंग की तरफ से सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बीते साल सलमान के घर के बाहर दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी। हालांकि, इसमें किसी भी प्रकार कोई अनहोनी नहीं हुई थी। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    गौहर खान (Gauahar Khan)

    बिग बॉस विनर रहीं एक्ट्रेस गौहर खान पर भी एक बार हमला हो चुका है। दरअसल 2014 में एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान एक शख्स ने अभिनेत्री को थप्पड़ मार दिया था। बताया जाता है कि शॉर्ट ड्रेस पहनने की वजह से एक्ट्रेस पर ये अटैक हुआ था। 

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: जानलेवा हमले से लेकर सर्जरी पूरी होने तक, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें मामले की पूरी डिटेल्स