Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 दिन तक चली थी एक किसिंग सीन की शूटिंग, सेट पर मां के सामने बेटी ने हीरो को किया था लिपलॉक

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 03:03 PM (IST)

    किसिंग सीन हमेशा से फिल्मों का अहम हिस्सा रहे हैं। ओटीटी के दौर में इसमें काफी बढ़ावा देखा गया है। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा के किसिंग सीन (Hot Kissing Scene) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे उसने अपनी मां सामने फिल्माया था। हैरान करने वाली बात ये है कि उस किसिंग सीन की शूटिंग 3 दिनों तक चली थी।

    Hero Image
    इस एक्ट्रेस के किसिंग सीन ने सबको चौंकाया (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे समय बदल रहा है, ठीक वैसे-वैसे सिनेमा में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक वक्त हुआ करता था कि फिल्मों में बहुत की कम मात्रा में किसिंग सीन (Kissing Scene) देखने को मिलते थे, लेकिन बदलते समय के साथ और ओटीटी के आगमन पर अब ज्यादातर मूवीज और सीरीज में चुंबन सीन को शामिल रखा जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज किसिंग सीन को मद्देनजर रखते हुए हम आपको बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ किस्सा बताने जा रहे हैं, जब उनके एक लिपलॉक सीन (Bollywood Actress Kissing Scene) की शूटिंग की 3 दिन तक चली थी। 

    72 घंटों तक चली थी किसिंग सीन की शूटिंग

    बात 90 के दशक के आस-पास की है। उस वक्त भी बहुत कम फिल्ममेकर्स ऐसे थे, जो पर्दे पर लिपलॉक सीन दिखाने की हिम्मत कर पाते। लेकिन उस दौरान एक ऐसी फिल्म आई, जिसमें दिखाए गए किसिंग सीन इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी। जिस मूवी के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, वो आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) थी। 

    ये भी पढ़ें- 4 मिनट तक हीरोइन के होंठ चूमता रहा था ये एक्टर! सीन पर खड़ा हुआ था विवाद, बैन हो गई थी फिल्म

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    जी हां, इस लव स्टोरी फिल्म में करिश्मा (Karisma Kapoor Kissing Scene) और आमिर के बीच एक लंबा लिपलॉक सीन दिखाया गया था, जिसको फिल्माने में 72 घंटे यानी 3 दिनों का समय लगा था। इस बात की जानकारी राजा हिंदुस्तानी के निर्माता धर्मेश ने लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में दी थी। उन्होंने बताया था- 

    स्क्रिप्ट की डिमांड के आधार पर फिल्म में करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच किसिंग सीन को शूट करना था। बारिश के मौसम में इसे फिल्माने का प्लान किया गया था।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    चूंकि बारिश के आने-जाने की वजह से शूटिंग में रुकावट आ रही थी और स्टेप तैयार करना भी आसान नहीं था। जिसके चलते इसमें करीब 3 दिनों का समय लग गया था, तब जाकर ये फाइनल हो पाया था। 

    सेट पर मौजूद थीं करिश्मा कपूर की मां

    धर्मेश ने आगे कहा था- चूंकि करिश्मा कपूर उस वक्त काफी यंग थीं और वह इस तरह के सीन फिल्माने में असहज महसूस कर रही थीं। इसके लिए वह सेट पर अपनी मां बबिता कपूर को लेकर आईं और उनसे विचार विमर्श करने के बाद वह राजी हुईं।

    ऐसे में अपनी मां की मौजूदगी में करिश्मा ने आमिर को किस था। बता दें कि हिंदी सिनेमा के सबसे लंबे किसिंग सीन में भी राजा हिंदुस्तानी के इस लिपलॉक सीन को भी शामिल रखा जाता है। 

    ये भी पढ़ें- ज्यादा किसिंग सीन रखने को लेकर जिद पर अड़ गया था साउथ एक्टर! डायरेक्टर के सामने की थी मनमानी