Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब खलनायक ने चूम लिए थे इस हीरोइन के होंठ, कमरे में जाकर की उल्टी, 100 बार मुंह धोने को हुईं मजबूर?

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:03 PM (IST)

    बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार एक हीरोइन थीं जिनके कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन का नाम-ओ-निशान नहीं हुआ करता था। मगर एक्सिडेंटली एक दिन अभिनेत्री एक को-स्टार को गलती से किस कर बैठी थीं। शूट के दौरान ऐसे इंसिडेंट ने उन्हें असहज कर दिया था। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में उन्होंने इस असहज घटना के बारे में बताया था। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    किस सीन के वक्त असहज हो गई थीं ये हीरोइन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज सितारे बड़े पर्दे या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड सीन्स देने से कतराते नहीं हैं लेकिन एक वक्त था, जब सितारे किसिंग सीन्स के सख्त खिलाफ हुआ करते थे। वह फिल्म साइन करने से पहले ही मेकर्स को अपनी शर्त बता दिया करते थे। ऐसी ही एक अभिनेत्री 90 के दशक में राज करती थीं जो किसिंग सीन के खिलाफ थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभिनेत्री ने 90s में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सलमान खान से अजय देवगन जैसे सितारों से ऑन-स्क्रीन रोमांस किया लेकिन बिना किसी इंटीमेसी के। यह अभिनेत्री हैं पद्म श्री से सम्मानित रवीना टंडन (Raveena Tandon)।

    रवीना टंडन ने साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया था। उन्होंने काम के लिए ऑन-स्क्रीन कोई इंटीमेट सीन भी नहीं दिया, लेकिन एक बार शूटिंग के वक्त अचानक उनके होंठ एक एक्टर से छू गए थे। शुरुआती करियर में इस घटना ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए थे।

    Raveena Tandon

    Raveena Tandon - X

    जब गलती से रवीना टंडन ने किया किस?

    लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में KGF 2 एक्ट्रेस रवीना टंडन ने उस घटना के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि शूट के दौरान अचानक एक्टर के होंठ उनसे छू गए थे। यह गलती थी, लेकिन एक्ट्रेस असहज हो गई थीं। बकौल एक्ट्रेस-

    मुझे याद है कि मैं एक मेल एक्टर के साथ थोड़ा सा रफ हैंडलिंग सीन कर रही थी और मुझे याद है कि गलती से उसके होंठ मेरे होंठों से छू गए। यह गलती से हुआ, इसकी जरूरत भी नहीं थी। यह एक गलती थी। मैं अपने कमरे में गई और उल्टी कर दी क्योंकि मैं बिल्कुल सहज नहीं थी। शॉट खत्म हो गया और मैं ऊपर गई, मेरा जी मिचलाने लगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। मैं बोली 'छी नहीं। प्लीज अपने दांत ब्रश करें, अपना मुंह सौ बार धोएं।'

    यह भी पढ़ें- Govinda से शादी करना चाहती थीं Raveena Tandon? पत्नी सुनीता आहूजा का ये रिएक्शन कर सकता है सबको हैरान

    Raveena Tandon

    Raveena Tandon - X

    एक्टर ने मांगी थी माफी

    रवीना टंडन ने आगे रिवील किया था कि इस घटना के बाद मेल एक्टर ने उनसे माफी भी मांगी थी और एक्ट्रेस ने उन्हें माफ कर दिया था। उन्होंने कहा था-

    अगर मैं कुछ करने में सहज नहीं हूं, तो मैं नहीं करूंगी। वह खलनायक की भूमिका निभा रहे थे। वह बहुत माफी मांग रहे थे और मैंने कहा कि यह एक गलती थी।

    रवीना टंडन ने खुलासा किया था कि उस वक्त नो-किसिंग पोलिसी के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं बनता था, लेकिन फिर भी वह ऐसा नहीं करती थीं। वह इसके लिए सहज नहीं थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने एक्टर का नाम रिवील नहीं किया था।

    यह भी पढ़ें- Throwback: 'मुझे गोली मार देंगे,' जब Raveena Tandon ने राजनीति में एंट्री को लेकर दिया था शॉकिंग बयान