Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा किसिंग सीन रखने को लेकर जिद पर अड़ गया था साउथ एक्टर! डायरेक्टर के सामने की थी मनमानी

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 02:33 PM (IST)

    हिंदी फिल्मों में किसिंग सीन्स होना आज के दौर में आम बात हो गई है। लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अब भी इससे परहेज किया जाता है। हालांकि साउथ सिनेमा की एक ऐसी मूवी भी रही है जिसमें हॉट किसिंग सीन्स (Hot Kissing Scene) की भरमार थी। फिल्म में इस तरह के दृश्य शामिल करने को लेकर एक्टर ने डायरेक्टर पर दबाव डाला था। आइए पूरा मामला जानते हैं।

    Hero Image
    किसिंग सीन को लेकर चर्चा में रही ये फिल्म (फोटो क्रेडिट- IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर लंबे समय से डिबेट चलती आ रही है। इसमें कोई दोहराए नहीं है कि दक्षिण भारतीय फिल्में ज्यादातर कल्चर बेस्ड होती हैं, जिनमें किसिंग और इंटीमेट सीन्स (Hot Kissing Scene) बहुत कम देखने को मिलते हैं। लेकिन कुछ साउथ मूवीज ऐसी हैं, जिनमें हॉट किसिंग सीन की भरमार देखने को मिलती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम आपको साउथ सिनेमा की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कई लिपलॉक सीन्स (Lip Lock Scene) को दिखाया था। इसके बाद डायरेक्टर ने एक्टर का बिना नाम लिए हैरान करने वाला खुलासा भी किया था।

    इस साउथ फिल्म में थी किसिंग सीन्स की भरमार

    जिस साउथ मूवी के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसका नाम एनाई नोक्की पायुम थोटा (Enai Noki Paayum Thota) है, जिसे करीब 6 साल पहले 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। ये एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें सुपरस्टार धनुष और मेघा आकाश ने लीड रोल प्ले किया। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई, हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 

    ये भी पढ़ें- जब Rekha को 5 मिनट तक जबरदस्ती चूमता रहा एक्टर, मना करने पर भी नहीं रुका; रोती रह गई थीं एक्ट्रेस

    फोटो क्रेडिट- imdb

    धनुष और मेघा के बीच एनाई नोक्की पायुम थोटा में कई लिपलॉक सीन्स दिखाए गए, जिनकी वजह से ये फिल्म काफी चर्चा में रही। इसको लेकर विवाद भी देखने को मिला था। एनाई नोक्की पायुम थोटा का निर्देशन साउथ सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर गौतम वासुदेव मेनन ने किया था। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    उनकी ये फिल्म अपनी कहानी से ज्यादा इन किसिंग सीन को लेकर सुर्खियों में रही। यही कारण था जो इसे एक असफल फिल्म के तौर पर याद किया जाता है। 

    एक्टर ने सेट पर की थी मनमानी 

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विगुली नाम के एक शख्स ने एनाई नोक्की पायुम थोटा के निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपनी इस फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं और इशारों ही इशारों में बताते हैं कि उस फिल्म पर उनका कंट्रोल नहीं था। 

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनाई नोक्की पायुम थोटा में ज्यादा किसिंग सीन रखने के लिए गौतम पर एक्टर दबाव डाला था। निशाना सीधा धनुष के नाम की तरफ रहा था। हालांकि, जागरण इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। 

    ओटीटी पर कहां देखें एनाई नोक्की पायुम थोटा

    इस स्टोरी को पढ़ने के बाद अगर आपके भी मन में धनुष और मेघा आकाश की इस रोमांटिक फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट जाग गई है तो आप इस तमिल भाषा की मूवी को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर आसानी से देख सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- 4 मिनट तक हीरोइन के होंठ चूमता रहा था ये एक्टर! सीन पर खड़ा हुआ था विवाद, बैन हो गई थी फिल्म