Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Rekha को 5 मिनट तक जबरदस्ती चूमता रहा एक्टर, मना करने पर भी नहीं रुका; रोती रह गई थीं एक्ट्रेस

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 06:15 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने अपनी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव देखा। फिल्म इंडस्ट्री में रेखा को 54 साल पूरे हो चुके हैं। रेखा ने 15 साल की उम्र में फिल्म ‘अंजाना सफर’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता बिश्वजीत थे जोकि उनसे उम्र में काफी बड़े थे। हद तो तब हो गई जब एक्टर ने रेखा को एक सीन में जबरदस्ती किस कर लिया।

    Hero Image
    एक्टर ने रेखा को किया जबरदस्ती Kiss (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1969 में अभिनेता पुष्पावल्ली और जेमिनी गणेशन की बेटी रेखा ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म का नाम था अंजाना सफर और उस समय रेखा की उम्र मात्र 15 साल थी। बाद में इस फिल्म को दो शिकारी का नाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल की उम्र में रेखा ने किया डेब्यू

    इस फिल्म में रेखा की जोड़ी बंगाली सुपरस्टार बिस्वजीत चटर्जी के साथ बनाई गई थी, जो उस समय 32 साल के थे। दोनों की उम्र में लगभग 17 साल का अंतर था। रेखा इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं और वहां के तौर तरीके से एकदम अंजान थीं। उनके साथ हुआ भी कुछ ऐसा ही जब डायरेक्टर ने उनकी भोली सूरत का फायदा उठाना चाहा। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है।

    यह भी पढ़ें: Video: दिल जीतने में नहीं Rekha का मुकाबला, Raj Kapoor की तस्वीर देख किया ऐसा काम, फूले नहीं समाए लोग

    इस फिल्म में रेखा के साथ जबरदस्ती हुई थी और डायरेक्टर ने उन्हें बिना बताए इसमें एक किसिंग सीन डाल दिया था। इस बात का खुलासा रेखा ने अपनी बायोग्राफिकल बुक 'द अनटोल्ड स्टोरी' में किया था जिसे यासिर उस्मान ने लिखा था।

    डायरेक्टर ने रेखा को नहीं बताया था प्लान

    सीन की शूटिंग से पहले डायरेक्टर ने बिश्वजीत के साथ मिलकर प्लान बना लिया था। जैसे ही डायरेक्टर ने 'एक्शन' कहा, बिश्वजीत ने रेखा को बाहों में भरा और उन्हें किस करने लगे। बिश्वजीत रेखा को जबरदस्ती पांच मिनट तक किस करते रहे। यह देखकर रेखा सन्न रह गईं। उन्हें सीन में इस किस के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस सीन के बाद रेखा बहुत रोईं और अपने आंसू रोक नहीं पाईं। इस घटना ने उन्हें बेहद डरा दिया था।

    बिश्वजीत ने दी थी अपनी सफाई

    वहीं बिश्वजीत से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने डायरेक्टर के कहने पर ऐसा किया था और सीन अगर हिट हुआ मतलब ये लोगों को पसंद आया और इसमें कुछ गलत नहीं था। बाद में बिश्वजीत ने रेखा का नाम सावन भादव के लिए भी आगे किया था। ये फिल्म अंजान सफर से पहले रिलीज हुई थी। कुलजीत पाल अंजान सफर के निर्देशक थे।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan नहीं, Rekha इससे करती हैं सबसे ज्यादा प्यार, कहा- 'अगर आदमी सही हो तो'