Video: दिल जीतने में नहीं Rekha का मुकाबला, Raj Kapoor की तस्वीर देख किया ऐसा काम, फूले नहीं समाए लोग
हिंदी सिनेमा में ऐसे कई अभिनेता हुए जिन्होंने अपने अभिनय से कई जनरेशन की यादों में जगह बनाई है। ऐसे ही एक कलाकार का नाम है राज कपूर। बीते दिन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर पूरा कपूर खानदान एक इवेंट के लिए साथ नजर आया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने शाम की रौनक बढ़ाई जिसमें रेखा ने हर किसी का दिल जीत लिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: बॉलीवुड में कपूर खानदान की एक अलग पहचान है जिसे हर जनरेशन अपने शानदार अभिनय से आगे बढ़ा रही है। इस वक्त राज कपूर की 100वीं बर्थ एनीवर्सरी का शोर हर तरफ सुनाई दे रहा है। इस मौके पर दिवंगत अभिनेता की 10 फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है। ऐसे में जब मुंबई में फेस्टिवल की आगाज हुआ तो कपूर खानदान के इस खुशी में सारा बॉलीवुड भी पहुंचा नजर आया।
इस दौरान कई स्टार्स को इवेंट की रात पोज करते देखा गया जिसमें एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा ने सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने अपने स्वीट जेस्चर से हर किसी का दिल जीत लिया।
राज कपूर की फोटो देख भर आईं एक्ट्रेस की आंखे
दरअसल इवेंट में पहुंचने से पहले हर कोई राज कपूर और उनकी फिल्मों से जुड़े पोस्टर के आगे पोज कर रहा था। इस दौरान जब रेखा की बारी आई तो उन्हें अभिनेता की फोटो के पास खड़े इमोशनल होते देखा गया।
View this post on Instagram
यही नहीं अभिनेत्री ने भावुक होते हुए पोस्टर को किस किया। हालांकि मीडिया के आगे रेखा ने अपने इमोशन्स पर कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके नम आंखे फैंस से छिप नहीं सकीं।
ये भी पढ़ें- Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: राज कपूर के परिवार में है कुल 26 सदस्य, क्या आप सभी को जानते हैं?
आलिया भट्ट का हाथ थामे दिया पोज
रेखा को भावुक होता देख उनके पास आलिया भट्ट पहुंचीं। रेखा ने आलिया के साथ जमकर पोज दिए। इस दौरान रेखा को क्रीम बनारसी साड़ी में देखा गया जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी कैरी किए थे। वहीं आलिया भट्ट के लुक की भी काफी तारीफ हो रही है।
इस दौरान रेखा ने आलिया का हाथ थामा हुआ था। जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर भी क्यूट सी स्माइल देखने को मिली। क्लासिक हसीना ने हमेशा की तरह साड़ी के साथ बालों में गजरा भी लगाया हुआ था जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।
कपूर परिवार ने पीएम मोदी को दिया था न्योता
राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में,कपूर खानदान पीएम मोदी को न्योता देने के लिए दिल्ली पहुंचा था। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन सहित कई लोगों ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
Photo Credit- Instagram
बता दें कि 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की बेहतरीन फिल्मों को एक बार फिर दिखाया जाने वाला है। दिवंगत अभिनेता का फिल्म फेस्टिवल 15 दिसंबर तक चलने वाला है।
ये भी पढ़ें- Raj Kapoor Film Festival: रेखा से ऋतिक और आमिर तक, 'शोमैन' की 100वीं जयंती पर एक साथ आएंगे 10 सितारे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।