Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan नहीं, Rekha इससे करती हैं सबसे ज्यादा प्यार, कहा- 'अगर आदमी सही हो तो'

    फिल्मी पर्दे पर शानदार अभिनय दिखाने के लिए रेखा (Rekha) जानी जाती हैं। अभिनेत्री खूबसूरत दिखने से लेकर एक्टर के साथ नाम जुड़ने को लेकर अपने जमाने से चर्चा में रही हैं। अब उन्हें कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया। जहां उन्होंने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि वह सबसे ज्यादा किससे प्यार करती हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 08 Dec 2024 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    रेखा ने बताया किससे करती हैं वह सबसे ज्यादा प्यार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 की फिल्म सावन भादों से की। बॉलीवुड को उन्होंने अनेक सुपरहिट फिल्में दी। फैंस उनके किरदारों को आज भी याद करते हैं। फिल्मी पर्दे से हटकर बात करें तो उनकी चर्चा फिटनेस और पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब होती हैं। अमिताभ बच्चन के साथ उनका नाम अक्सर जोड़कर देखा गया। अब अभिनेत्री ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में प्यार के बारे में खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने मजाकिया अंदाज में शो के गेस्ट से सवाल करते हैं। टीवी के बाद नेटफ्लिक्स पर भी उनके कॉमेडी शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। हालिया एपिसोड में कपिल को बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा से रोचक बातें करते हुए देखा गया। इस दौरान रेखा ने बता दिया कि वह सबसे ज्यादा किससे प्यार करती हैं।

    एक बार प्यार हो जाना है काफी

    रेखा अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानी जाती हैं। कपिल ने मजाक करते हुए कहा, कवियों ने उन्हें प्यार के मामले में थोड़ा भ्रमित कर दिया है। किसी का कहना है कि प्यार कई बार होता है तो कोई कहता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। रेखा जी इस बारे में आप क्या सोचती हैं? कपिल के सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा, मेरा मानना है कि अगर आदमी सही हो तो प्यार एक ही बार काफी है।

    ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह ने बताया Rekha की जिंदगी का सच, बोलीं - 'शूट के समय मिस्ट्री मैन के बारे में होती थी बात'

    Photo Credit- Instagram

    रेखा किससे करती हैं सबसे ज्यादा प्यार?

    कपिल से बातचीत करते हुए रेखा ने प्यार को लेकर अपनी राय भी व्यक्त कर दी। उन्होंने कहा, मेरा अनुभव यह है कि सबसे पहले मैं सभी चीजों से प्यार करती हूं। अपने काम से, दोस्तों से, दुनिया से और प्रकृति से। लेकिन सबसे ज्यादा प्यार मैं खुद से करती हूं। प्यार को लेकर एक्ट्रेस की बात सुनकर शो के दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनके विचारों का स्वागत किया।

    Photo Credit- Instagram

    अमिताभ बच्चन से जुड़ा था नाम

    बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का नाम जोड़कर देखा गया। इसकी शुरुआत 1976 में आई फिल्म दो अनजाने से हुई। इस फिल्म में अमिताभ और रेखा की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था।इसके बाद से ही दोनों के प्यार से जुड़ी अफवाहें जोर पकड़ने लगी। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी सीधे तौर पर डेटिंग की खबरों पर कोई खुलासा नहीं किया था।

    ये भी पढ़ें- 'मैं ड्रग्स लेती थी...', जब Rekha ने खोले थे ऐसे राज, सुनकर फैंस मसलते रह गए कान