Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं ड्रग्स लेती थी...', जब Rekha ने खोले थे ऐसे राज, सुनकर फैंस मसलते रह गए कान

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 07:56 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन स्टार रेखा आज भी अपनी प्रेजेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। 70 साल की उम्र में भी वह खूबसूरती और फैशन में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। रेखा की लव लाइफ का जिक्र तो हमेशा से होता रहा है। हालांकि एक समय पर उन्होंने अपनी लव लाइफ के अलावा ड्रग्स लेने और शराब पीने की लत का भी खुलासा किया था।

    Hero Image
    ड्रग्स लेती और शराब पीती थीं रेखा/ फोटो- Instagram fan club

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 13 साल की छोटी सी उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वालीं भानुरेखा आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। 70 साल की उम्र में भी उनकी स्माइल से लेकर नजाकत और उनकी खूबसूरती फैंस का दिल जीतने के लिए काफी हैं। वह फिल्मी पर्दे से भले ही दूर हों, लेकिन इवेंट्स पर वह अपनी मौजूदगी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह इंडस्ट्री की एवरग्रीन स्टार हैं। साउथ फिल्मों में छोटे मोटे रोल करने वाली एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म 'सावन भादो' से की थी। रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सफल रहीं, पर्सनल लाइफ उनकी उतनी ही ज्यादा दर्द भरी रही।

    वैसे तो उनके चाहने वाले लगभग उनकी जिंदगी के बारे में सभी बातें जानते हैं, लेकिन वह शायद ये नहीं जानते होंगे कि एक्ट्रेस को एक समय पर ड्रग्स की लत थी।

    रेखा ने खुद किया था 'ड्रग्स और शराब' की लत का खुलासा

    रेखा का नाम अपने पूरे करियर में अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद मेहरा, अक्षय कुमार, संजय दत्त सहित कई सितारों के साथ जुड़ा है। वह अपने अफेयर्स को लेकर तो लाइमलाइट में आई, लेकिन कभी भी ड्रग्स और नशे जैसी चीजों में उनका नाम सामने नहीं आया।

    यह भी पढ़ें: Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में दिखा सितारों का मेला, रेखा ने अदाओं तो कृति सेनन के लुक्स ने लूटी महफिल

    सिमी ग्रेवाल को दिए गए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में रेखा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ खुलासे किए थे। इस दौरान सिमी ग्रेवाल ने जब उनसे ये कहा कि कभी भी किसी ने उनकी ड्रिंकिंग हैबिट्स के बारे में नहीं सुना है, तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उनमें सभी बुरी आदते थीं। 

    अमिताभ बच्चन संग रिश्ता टूटने पर भी बोली थीं रेखा

    आपको बता दें कि दबी जुबान में बॉलीवुड के गलियारों में आज भी अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्सो का जिक्र होता रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की लव स्टोरी दो अनजान के सेट पर शुरू हुई थी। ऐसा भी माना जाता है कि यश चोपड़ा ने उनकी-जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के लव ट्राएंगल से इंस्पायर होकर फिल्म 'सिलसिला' बनाई थी।

    Rekha- Imdb

    बिग बी से पूरी तरह से दूरियां बढ़ने के बाद 1984 में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर की तारीफ करते हुए कहा था,

    "उन्हें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए था? उन्होंने ये अपनी छवि बचाने और अपने परिवार-बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए किया। ये बहुत अच्छी बात है, लोग क्या सोचते हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं उनसे कितना प्यार करती हूं या वो मेरे से कितना प्यार करते हैं, ये पब्लिक को क्यों पता होना चाहिए? मैं उनसे प्यार करती हूं, वो मेरे से करते हैं, बस, मुझे दूसरों की सोच से फर्क नहीं पड़ता"।

    आपको बता दें कि रेखा ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के आठ महीने में ही उनके पति का निधन हो गया था।