4 मिनट तक हीरोइन के होंठ चूमता रहा था ये एक्टर! सीन पर खड़ा हुआ था विवाद, बैन हो गई थी फिल्म
समय के साथ-साथ बॉलीवुड की रूप-रेखा भी पूरी तरह से बदल गई है। अब किसिंग सीन (Kissing Scene) को फिल्मों और सीरीज को खुलेआम दिखाया जाता है। लेकिन पुराने दौर में ऐसा नहीं होता था। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood Kissing Scene) के सबसे लंबे किसिंग सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन फिल्मी सितारों पर फिल्माया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा का इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस दौरान बॉलीवुड में बहुत कुछ बदला है। खासतौर पर अब फिल्मों में हॉट या किसिंग सीन (Kissing Scene) खुलेआम दिखाए जाते हैं। लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब फिल्मों में इस तरह के दृश्य देखने को नहीं मिलते थे।
आज हम आपके लिए बॉलीवुड के सबसे विवादित किसिंग सीन की इनसाइड स्टोरी लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। इसको हिंदी सिनेमा का सबसे लंबा किसिंग सीन भी माना जाता है। आइए जानते हैं कि ये किन दो फिल्मी सितारों के बीच फिल्माया गया था।
बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन
ओटीटी के बढ़ते क्रेज के बाद आज के दौरान सिनेमा में किसिंग और इंटीमेंट सीन को ओपनली दिखाते हैं। हालांकि, पहले ऐसा नहीं होता था। लेकिन आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि जिस किसिंग सीन के बारे में यहां चर्चा हो रही है, वो साल 1933 में आई फिल्म कर्मा (Karma 1933) का था।
ये भी पढ़ें- जब खलनायक ने चूम लिए थे इस हीरोइन के होंठ, कमरे में जाकर की उल्टी, 100 बार मुंह धोने को हुईं मजबूर?
फोटो क्रेडिट- imdb
जी हां 92 साल पहले आई इस मूवी में ये लंबा किसिंग सीन दिखाया गया था। जिसे दिग्गज अभिनेत्री देविका रानी और अभिनेता हिमाशुं रॉय (Devika Rani-Himashu Roy) के बीच फिल्माया गया था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार इसे बॉलीवुड का सबसे लंबा 4 मिनट का किसिंग सीन माना जाता है।
फोटो क्रेडिट- imdb
देविका और हिमांशु के इस सीन को लेकर उस वक्त काफी विवाद हुआ था। क्योंकि आजादी से पहले आई इस फिल्म में किसिंग सीन को लेकर खूब बवाल मचा था और बाद में इस मूवी को देशभर में बैन कर दिया गया था। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी फ्लॉप रही थी।
पति-पत्नी थे हिमांशु और देविका
बताया जाता है कि इस तरह के किसिंग सीन को फिल्माने में देविका रानी और हिमांशु रॉय को कोई परेशानी नहीं हुई थी। दरअसल ये दोनों फिल्मी सितारे असल जिंदगी में पति-पत्नी थे और जिसके चलते इस रोमांटिक सीन को फिल्माने के लिए देविका और हिमांशु ने हामी भरी थी। लेकिन उनको ये अंदाजा नहीं था कि उनके इस किसिंग सीन को बॉलीवुड में सबसे लंबे किसिंग सीन का टैग मिल जाएगा।
फोटो क्रेडिट- imdb
हालांकि, वर्तमान समय में हर दूसरी मूवी में आपको किसिंग और हॉट सीन देखने को मिल जाएंगे। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि सलमान खान जैसे कलाकार करियर के 3 दशक पूरे के बाद भी किसिंग सीन फिल्माने में रुचि नहीं रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।