Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली सैलरी 5 हजार... अब ले रहीं 30 करोड़ फीस... ये हीरोइन बनी भारत की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस!

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 02:53 PM (IST)

    सिनेमा जगत पर अमिट छाप छोड़ने वाली एक हीरोइन इस वक्त हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। कभी उन्हें अपने काम के लिए सिर्फ 5000 रुपये फीस मिली थी, लेकिन आज वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज कर रही हैं। जानिए इस बारे में। 

    Hero Image

    एक फिल्म के लिए 30 करोड़ ले रही है ये एक्ट्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जिस अभिनेत्री की पहली सैलरी 5 हजार रुपये थी, वो आज एक फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ले रही हैं। जी हां, एक अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म के लिए इतनी ज्यादा फीस वसूल ली है कि वह इस वक्त भारत की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 के दशक में इस एक्ट्रेस ने अपना करियर शुरू किया था। पहले मॉडलिंग और फिर अभिनय की दुनिया में कब्जा किया। आज वह सिर्फ बॉलीवुड या साउथ सिनेमा तक सीमित नहीं हैं, उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है।

    प्रियंका चोपड़ा बनीं हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

    आज वह बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा एक्टिव हॉलीवुड में हैं। वह 6 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। ये अदाकारा कोई और नहीं बल्कि देसी गर्ल कही जाने वालीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हैं।

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra के देसी लुक पर अटकीं पति Nick Jonas की नजर, कमेंट ने लूट ली महफिल

    प्रियंका चोपड़ा की पहली सैलरी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा को अपने पहले प्रोफेशनल असाइमेंट के लिए 5000 रुपये फीस दी गई थी, लेकिन आज वह एक-एक प्रोजेक्ट के करोड़ों रुपये वसूल रही हैं। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका अपनी आगामी फिल्म वाराणसी (Varanasi) के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। इतनी फीस लेकर ही वह इस साल की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।

    Priyanka Chopra movie

    हॉलीवुड में 30 करोड़ से ज्यादा लेती हैं फीस

    इससे पहले भारत में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट थीं जो एक-एक फिल्म के करीब 20 से 25 करोड़ रुपये लेती थीं। खैर, भारत में प्रियंका को भले ही 30 करोड़ रुपये मिल रहा हो, लेकिन वह हॉलीवुड में इससे भी ज्यादा फीस लेती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज सिटाडेल के लिए एक्ट्रेस को 41 करोड़ रुपये फीस मिली थी।

    priyanka CHopra

    प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एसएस राजामौली की आगामी फिल्म वाराणसी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में महेश भट्ट और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में प्रियंका मंदाकिनी की भूमिका निभा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Varanasi Teaser: युगों की गाथा...बनारस के घाट...नंदी पर सवार होकर आए महेश बाबू, इतिहास रचने को तैयार राजमौली