Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghban ठुकराने वाली थीं Hema Malini, सिर्फ इस शख्स के कहने पर बनी थीं चार नौजवान बच्चों की मां

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:47 PM (IST)

    बागबान बॉलीवुड की क्लासिक मूवीज में गिनी जाती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आईं हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपनी भूमिका से हर किसी का दिल जीत लिया था। मगर एक बार एक्ट्रेस ने रिवील किया था कि उन्होंने पहले इस फिल्म को सिर्फ एक वजह से ठुकरा दिया था। जानिए फिर क्यों वह राजी हुईं?

    Hero Image
    हेमा मालिनी इसलिए ठुकराना चाहती थीं बागबान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवि चोपड़ा निर्देशित बागबान (Baghban) अब तक की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी। मगर क्या आपको पता है कि पहले हेमा ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2003 में रिलीज हुई बागबान में हेमा मालिनी ने पूजा का किरदार निभाया था जो राज की पत्नी होती है। कहानी राज और पूजा की है जिनके चार बच्चे हैं और बारी-बारी से अपने माता या पिता को अपने पास रखने का फैसला कर देते हैं।

    कहानी ने दर्शकों का दिल छुआ और अमिताभ-हेमा की केमिस्ट्री आग लगाने वाली थी। मगर एक बार हेमा ने रिवील किया था कि पहले उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। जी हां, लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा ने बताया थ कि जब उन्होंने सुना कि उन्हें चार बच्चों की मां बनना है तो वह हैरान रह गई थीं।

    बागबान ठुकराने वाली थीं हेमा मालिनी

    इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था, "मुझे याद है जब रवि चोपड़ा से कहानी सुन रही थी, मेरी मां वहीं बैठी थी। उनके जाने के बाद मैंने उनसे (मां) कहा, 'चार इतने बड़े-बड़े लड़कों की मां का रोल करने को बोल रहा है। मैं यह सब कैसे कर सकती हूं?' फिर उन्होंने कहा कि नहीं, तुम्हें यह फिल्म जरूर करनी चाहिए। मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा, 'कहानी बहुत अच्छी है। तुम्हें जरूर करनी चाहिए।'"

    यह भी पढ़ें- Baghban के लिए हेमा मालिनी की जगह इस एक्ट्रेस को साइन करना चाहते थे मेकर्स, आखिरी मौके पर नहीं बनी बात

    Hema Malini

    Photo Credit - Instagram

    इस शख्स ने दी थी एडवाइस

    हेमा मालिनी ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी मां की वजह से फिल्म करने के लिए हामी भर दी। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "क्योंकि पहले मुझे लगा कि इससे पहले मैं बहुत ज्यादा फिल्में नहीं कर रही थी, इसलिए काफी समय के बाद मैं काम कर रही हूं। तो मुझे लगा कि मैं ये क्यों करूं? मगर उन्होंने कहा, 'तुम्हें ये जरूर करना चाहिए, ये रोल बहुत अच्छा रहेगा।"

    ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद

    मालूम हो कि हेमा मालिनी से पहले तब्बू को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन 36 साल की उम्र में उन्होंने चार बच्चों की मां बनने से इनकार कर दिया था। वहीं, अमिताभ बच्चन के रोल के लिए पहले दिलीप कुमार को चुना गया था।

    यह भी पढ़ें- 'बागबान' में अमिताभ बच्चन का बड़ा बेटा एक्टिंग छोड़ बन गया है जादूगर, मैजिक से कमा रहा इतना मोटा पैसा