Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बागबान' में अमिताभ बच्चन का बड़ा बेटा एक्टिंग छोड़ बन गया है जादूगर, मैजिक से कमा रहा इतना मोटा पैसा

    Updated: Sat, 17 May 2025 12:34 PM (IST)

    क्या आपको बागबान में अमिताभ बच्चन के बड़े बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर अमन वर्मा (Aman Verma) याद हैं? फिल्म और टीवी शोज में काम कर चुके अमन वर्मा अब एक जादूगर बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है और कमाई को लेकर एक हिंट भी दिया है। जानिए उनके बारे में।

    Hero Image
    जादूगर बने बागबान एक्टर अमन वर्मा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बागबान 2003 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसने सभी कलाकारों को मशहूर कर दिया था। फिल्म में एक कलाकार अमन वर्मा (Aman Verma) भी थे, जिन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के बड़े बेटे अजय मल्होत्रा का किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागबान में अजय मल्होत्रा बने अमन वर्मा को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि वह कई हिंदी मूवीज में आए और उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया। वह सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। क्या आपको पता है कि करीब ढाई दशक फिल्मों और टीवी शोज में काम करने के बाद आज अमन वर्मा क्या कर रहे हैं?

    एक्टिंग से दूर हैं अमन वर्मा

    अमन वर्मा को आखिरी बार लकीरें फिल्म में देखा गया था। वह टीवी शो मिश्री के पहले एपिसोड में भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा 2023 में उन्होंने हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कैम 2003 में भी काम किया। वह इन दिनों फिल्मों, टीवी शोज और सीरीज से दूर हैं। एक्टिंग से दूर अभिनेता पेट पालने के लिए इन दिनों जादूगरी कर रहे हैं। जी हां, खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर जादू करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

    जादूगर बन गए हैं अमन वर्मा

    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में अमन वर्मा को जादू करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "खैर यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुर सीखे। थोड़ा मुश्किल था लेकिन मैनेज कर लिया। यह सब हाथों की सफाई में है। देवियों और सज्जनों, यहा जादूगर आ रहा है जिसका नाम है अमन यतन वर्मा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Aman Yatan Verma (@amanyatanverma)

    अमन वर्मा का ये वीडियो देख यूजर्स हैरान हो गए और लोग कमेंट बॉक्स में उनसे सवाल करने लगे। एक यूजर ने पूछा - भाई साहब ये किस लाइन में आ गए? इस पर एक्टर ने जवाब में कहा कि उन्होंने पापी पेट के लिए यह काम शुरू किया है। एक यूजर ने उनसे कहा, "इतने टैलेंटेड एक्टर को क्या-क्या करना पड़ता है।" इस पर अभिनेता ने अपने इनकम को लेकर ही हिंट दे दिया। उन्होंने कहा, "काम मेरे भाई काम। छोटा क्या और बड़ा क्या। अगर मैं आपसे कहूं तो जितने पैसे मुझे यह करने में मिलते है तो आप आकर उस असिस्टेंट की जगह ले लोगे जिसने मुझे यह बोतल दिया।"

    यह भी पढ़ें- टूट रही है Baghban फेम Aman Verma की शादी, 9 साल बाद पत्नी से ले रहे हैं तलाक