टूट रही है Baghban फेम Aman Verma की शादी, 9 साल बाद पत्नी से ले रहे हैं तलाक
एक्टर अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना लालवानी ने शादी के नौ साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने तलाक की अर्जी दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और सुलह करने के बावजूद इनके बीच बात नहीं बन रही। हालांकि कपल की तरफ से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले आपने धानश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सुनी होगी। इसके बाद सिनेमा जगत के एक और कपल के तलाक लेने की बात आई। खबर थी कि गोविंदा और सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक अलग हो रहे हैं।
शादी के 9 साल बाद ले रहे तलाक
इस कपल के बारे में ये खबर अभी ऑफिशियल नहीं हुई है और ना ही इसके बारे में कोई जानकारी है। वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अमन वर्मा जिन्होंने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'बागबान' में उनके बेटे का किरदार निभाया था अब अलग होने वाले हैं। एक्टर अपनी पत्नी वंदना लालवानी से नौ साल बाद तलाक लेने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: शादी के चार साल बाद Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का डिवोर्स हुआ कन्फर्म
दोनों के बीच बढ़ने लगीं दूरियां?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,'कपल के एक करीबी सूत्र ने उनके तलाक की खबर की पुष्टि की है।' रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच काफी समय से दिक्कतें थीं और उन्होंने अपने रिश्ते को जोड़ने और मजबूत करने की काफी कोशिश की थी। अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने भी परिवार शुरू करने के बारे में सोचा था और दोनों ने अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके बीच दूरियां इतनी बढ़ गईं कि आखिरकार अब इस जोड़े ने अलग होने का फैसला किया है।
तमाम कोशिशों के बावजूद जब कपल के रिश्ते में कोई सुधार नहीं हुआ तो अमन वर्मा की पत्नी ने कथित तौर पर तलाक के लिए अप्लाई कर दिया। हालांकि एक्टर और उनकी पत्नी ने अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
साथ में नहीं डाली कोई फोटो
जब अमन वर्मा से इस बारे में पुष्टि के लिए कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने कहा कि जो भी वो कहना चाहते हैं वह अपने वकील के द्वारा कहेंगे। उन्होंने इस मामले में कमेंट करने से बिल्कुल इनकार कर दिया। वहीं अगर इनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो कपल ने काफी समय से एक-दूसरे के साथ कोई फोटो और वीडियो नहीं डाली है।
कौन हैं अमन वर्मा?
एक जमाने में अमन और वंदना टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक हुआ करते थे। अमन और वंदना की पहली मुलाकात साल 2014 में हम ने ली है-शपथ की शूटिंग के दौरान हुई थी। उन्होंने 2015 में सगाई की और साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।