'मुझे थोड़ा और टाइम...' जब Hema Malini ने Dharmendra के लिए जाहिर की थी अपनी इच्छा, कहा- 'मैंने कुछ खो दिया'
हेमा मालिनी ने 1980 में बॉलीवुड में ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेन्द्र से शादी की थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी और तमिल रीति-रिवाज से दोनों का ब्याह हुआ। हालांकि हेमा से पहले धर्मेंद्र प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा थे। हेमा से शादी के समय धर्मेंद्र की उम्र 45 साल थी। एक्टर शादी के बाद भी अलग-अलग रहते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के चहेते कपल्स में से एक हैं। 2 मई 1980 में हेमा और धर्मेंद्र की शादी हुई थी। ये शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी क्योंकि पहली पत्नी के रहते हुए एक्टर ने दूसरी शादी कर ली थी।
इस लव स्टोरी की शुरुआत तुम हसीन मैं जवान के सेट पर हुई थी। धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से विवाहित थे, फिर भी वो हेमा मालिनी के दीवाने बन बैठे। उनकी प्रेम कहानी ने पूरे देश में लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया।
एक इंटरव्यू में हेमा ने बोली थी दिल की बात
प्रकाश कौर के रहते हुए उन्होंने हेमा से शादी की। यूं तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता आज भी वैसा ही प्रेम भर है लेकिन कपल साथ नहीं रहते। हेमा पास ही में अलग एक दूसरे घर में रहती हैं। नेशनल हेराल्ड के साथ 2018 में दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की थी।
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को बचाने के लिए इस एक्टर से लड़ बैठे थे Rajesh Khanna! 40 साल पुराना है ये रोचक किस्सा
पूरा जीवन अपने बच्चों में लगा दिया - हेमा
जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र से शादी करके वह खुश हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा,"मैं यह नहीं कहूंगी कि सब कुछ सही है। जीवन में हमेशा वह नहीं मिलता जो आप चाहते हैं। जब आप छोटे होते हैं तो आप एक आदर्श जीवन के सपने देखते हैं, जो मौजूद नहीं है। मुझे वह सब कुछ नहीं मिला जो मैं चाहती थी। लेकिन मैंने कभी खुद को उन सभी चीजों को याद करने का मौका नहीं दिया जो मेरे पास नहीं थीं। मेरी दो बेटियां हैं। मेरे जीवन के आखिरी 30 साल उनके साथ ही गुजर गए। उन्हें स्कूल ले जाना, उनका होमवर्क देखना, उनके बाल संवारना और उनके नखरे संभालना, मैंने अपना बचपन फिर से जिया। अब जब वे बड़े हो गई हैं तो मैं अचानक पीछे मुड़कर देखती हूं और मुझे लगता है, अरे, मैंने कुछ खो दिया!"
हम साथ नहीं रह पाए - हेमा
हेमा जी ने बताया कि उन्हें सबसे ज़्यादा किस चीज़ की कमी खलती है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके पति यानी धर्मेंद्र जी उनके साथ ज्यादा वक्त बिताएं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि हम ज़्यादा बार साथ रहेंगे। मुझे अब तक कभी भी उनकी कमी महसूस नहीं हुई। जब मैंने शादी की तो मुझे लगा कि हम एक ऐसी व्यवस्था पर पहुँच जाएँगे जो हम सभी के लिए उपयुक्त होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन कोई बात नहीं।'
'मैं इस स्थिति को स्वीकार करती हूं। मेरी बेटियां हैं। उन्हें कई समस्याओं का ध्यान रखना है। एक इंसान होने के नाते मुझे पछतावा होना स्वाभाविक है... लेकिन वह मुझे पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब मैं उनके प्रति अपनी भावनाओं के बारे में सोचती हूं तो मुझे सब कुछ सार्थक लगता है, यहां तक कि उनकी शारीरिक अनुपस्थिति भी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।