Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hema Malini की प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए Dharmendra ने लगा दिया था पूरा जोर, अस्पताल में बुक कराए थे इतने कमरे

    धर्मेंद्र ने पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर हेमा मालिनी से शादी की थी। दोनों के घरवालों ने इसका विरोध किया लेकिन इसके बावजूद 2 मई 1980 को हेमा और धर्मेंद्र विवाह के बंधन में बंध गए। इस शादी से उन्हें दो बेटियांएशा देओल और अहाना देओल हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हेमा जब अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं तब धर्मेंद्र ने क्या किया था?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 09 May 2025 02:18 PM (IST)
    Hero Image
    हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की साथ में तस्वीर (फोटो- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी फैंस को अपनी केमिस्ट्री से इम्प्रेस करने में कभी पीछे नहीं हटते। इनकी लव स्टोरी ने हमेशा ही दूसरों को आकर्षित किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी हेमा मालिनी की पहली प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए एक अलग ही प्लान बनाया था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने उठाया ये कदम

    आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं। इस सच्चाई के बारे में हेमा मालिनी की करीबी दोस्त नीतू कोहली ने शो जीना इसी का नाम है में बताया था। बाद में, इंडिया टुडे ने भी बताया था कि नीतू ने कहा कि धर्मेंद्र ने ईशा देओल के जन्म से पहले नर्सिंग होम के सभी 100 कमरों को बुक करा लिए थे।

    यह भी पढ़ें: ड्रग एडिक्ट थीं Esha Deol? अफवाहों से परेशान मां Hema Malini ने उठा लिया था ये बड़ा कदम

    प्राइवेसी के लिए लिया ये फैसला

    नीतू ने याद करते हुए कहा,"किसी को भी नहीं पता था कि हेमा प्रेग्नेंट हैं। धरम जी ने चुपचाप अस्पताल के सभी कमरे बुक कर लिए ताकि हेमा को पूरी शांति और प्राइवेसी मिले। यह उनकी पत्नी और उनके अजन्मे बच्चे की सुरक्षा का उनका तरीका था।"

    कब हुई थी धर्मेंद्र हेमा की शादी?

    हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादी कर ली थी। इन्हें बॉलीवुड के आईकॉनिक कपल में गिना जाता है। उनकी इस शादी को कई लोगों ने सही नहीं ठहराया क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा थे। इस शादी से उन्हें चार बच्चे हैं।

    एक घर में नहीं रहते धर्मेंद्र-हेमा?

    एक पुराने इंटरव्यू में हेमा ने अपने करियर,फैमिली डायनेमिक्स और शादी के बाद भी अलग-अलग घरों में रहने के बारे में खुलकर बात की थी। अपने पति से अलग रहने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था,"कोई भी ऐसा नहीं बनना चाहता; ऐसा होता है। अपने आप, स्वाभाविक रूप से, जो होता है, आपको उसे स्वीकार करना होगा। अन्यथा, किसी को भी ऐसा महसूस नहीं होगा कि वे अपना जीवन इस तरह जीना चाहते हैं। नहीं! हर महिला चाहती है कि उसका एक पति हो, और एक सामान्य परिवार की तरह बच्चे हों। लेकिन कहीं न कहीं, यह रास्ते से हट गया।"

    धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हैं एशा देओल और अहाना। कहा जाता है कि उनका रोमांस तुम हसीन मैं जवान के सेट पर शुरू हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Sholay: जब धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर Amitabh Bachchan पर असलियत में चला दी थी गोली, बाल-बाल बचे थे बिग बी