Sholay: जब धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर Amitabh Bachchan पर असलियत में चला दी थी गोली, बाल-बाल बचे थे बिग बी
शोले (Sholay) एक कल्ट क्लासिक फिल्म है जिसे भुला पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। महज 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में मोटी कमाई की थी। इस फिल्म को आईकॉनिक बनाने में न सिर्फ अभिनेता का हाथ था बल्कि इसके लिए पूरी टीम की तारीफ की जानी चाहिए। आज आपको फिल्म से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने साल 1975 में आई फिल्म शोले में साथ में काम किया था। इस फिल्म की गिनती अभी भी बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में होती है। शोले ने न सिर्फ अपने स्टार पावर की वजह से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया बल्कि फिल्म के डायलॉग्स और किरदारों की वजह से भी ये फिल्म काफी ज्यादा पॉपुलर हुई।
साल 1975 में रिलीज हुई थी शोले
आज भी फैंस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ बीटीएस कहानियां सुनने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला वाकया आज हम आपको बताने वाले हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में इसे सुनाया था। साल 1975 की फिल्म के क्लाइमेक्स शॉट को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें एक असली बंदूक से गोली लगने ही वाली थी, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि धर्मेंद्र ने चलाया था।
यह भी पढ़ें: Sholay के 'सांभा' की बड़ी बेटी आज फिल्मी दुनिया में हैं बड़ी स्टार, विदेशों में भी लहराया है सफलता का झंडा
अमिताभ बच्चन पर ही तान दी थी गोली
सीआरपीएफ के डीआईजी और शोले के फैन प्रीत मोहन सिंह के साथ बातचीत में अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान झुंझलाहट में धर्मेंद्र ने बंदूक से असली गोली चला दी थी। सौभाग्य से गोली अमिताभ बच्चन को नहीं लगी और उनकी जान बच गई। अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक सीन में धर्मेंद्र को एक डिब्बे से गोलियां निकालकर अपनी जेब में भरनी थीं। इस सीन को बार-बार शूट करना पड़ा क्योंकि निर्देशक रमेश सिप्पी इससे खुश नहीं थे। कई रीटेक से परेशान धर्मेंद्र इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने गुस्से में असली गोली चला दी। यह गोली अमिताभ बच्चन के कान के पास से गुजरी, लेकिन आखिरकार वे बाल-बाल बच गए।
मात्र तीन करोड़ था फिल्म का बजट
शोले साल 1975 में रिलीज हुई थी। शोले का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सुपरस्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आए थे। सिर्फ 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी शोले ने बॉक्स ऑफिस पर पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मेकर्स को भारी मुनाफा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।